प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देश का पंचायत प्रतिनिधियों ने किया विरोध
राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के बोकारो थर्मल पंच मंदिर समीप स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र लहरियाटांड को तोड़कर नया उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने का निविदा निकाला गया है। साथ ही संचालित उप स्वास्थ्य केंद्र को फिलहाल सीसीएल के फेस-टू कॉलोनी में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया है।
उप स्वास्थ्य केंद्र लहरियाटांड के डीएचओ पुष्पा मोनिका खालको ने 10 अगस्त को बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देश के बाद उप स्वास्थ्य केंद्र लहरियाटांड को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फेस-टू में स्थानांतरित करने हेतु जांच उपकरण, दवाईयां आदि समान ले जाने की तैयारी पूरी हो गई हैं। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को उप स्वास्थ्य केंद्र लहरियाटांड को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फेस-टू में शिफ्ट कर दिया जायेगा।
इसे लेकर गोविंदपुर एफ पंचायत के उप मुखिया विश्वनाथ प्रसाद, पंसस बेबी रजक, वार्ड सदस्य लक्ष्मण गुप्ता आदि पंचायत प्रतिनिधियों ने उप स्वास्थ्य केंद्र लहरियाटांड को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फेस-टू में शिफ्ट करने के सरकारी आदेश का विरोध किया है।
इस निर्णय का विरोध करते हुए कहा गया कि सिक्स यूनिट कॉलोनी के रहिवासियों को फेस टू जाने में काफी परेशानी होगी। सिक्स यूनिट कॉलोनी के ही अगल बगल उक्त उप स्वास्थ्य केन्द्र को संचालित करने की मांग सरकार व स्वास्थ्य विभाग बोकारो से किये गया है।
साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों ने 10 अगस्त को स्वास्थ्य केंद्र लाहरियाटांड़ का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान मरीजो को बाटे जाने वाली कुछ दवाईयां जलाई जा रही थी।
पूछताछ में केन्द्र की डीएचओ पुष्पा मोनिका खलखो ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र लहरियाटांड को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फेस टू में शिफ्ट किया जा रहा है। साफ सफाई के दौरान जांच में कई दवाईयां एक्सपायर हो गई थी, जिसे स्वच्छता के मद्देनजर जला दिया गया। बताया जाता है कि सफाई कर्मी की गलती से कुछ नई दवाईयां भी आग में जल जा रही थी, जिसे देखने के बाद निकाल लिया गया।
पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र लहरियाटांड को तोड़ कर लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक संसाधनों से लैस नये दो मंजिला स्वास्थ्य केंद्र बनाने की योजना है, ताकि बोकारो थर्मल वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दी जा सके।
146 total views, 1 views today