प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में साड़म स्थित पार्टी कार्यालय में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा 22 अक्टूबर को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित जनों ने प्रख्यात मजदूर नेता कॉमरेड शफीक खान को श्रद्धांजलि दी। यहां इफ्तेखार महमूद ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में साड़म स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में 22 अक्टूबर को 19वां श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन कर चर्चित मजदूर नेता एवं लंबे समय तक ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे स्वर्गीय शफीक खान को उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके कार्यों को याद किया गया।
इस अवसर पर ट्रेड यूनियन नेता एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद ने अपने संबोधन में स्वर्गीय खान के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
एआईटीयूसी (एटक) के राष्ट्रीय महासचिव अमरजीत कौर ने महमूद को भेजें अपने संदेश में उल्लेख किया कि स्वर्गीय खान भारत में मजदूर आंदोलन के लिए एक समर्पित जीवन का नाम है। खान के जीवन से बहुत कुछ सीखा जा सकता है।
श्रद्धांजलि समारोह में भाकपा के गोमियां अंचल सचिव सोमर मांझी, सहायक अंचल सचिव देवानंद प्रजापति एवं अनवर रफी, कोषाध्यक्ष जागेश्वर राम के अलावा अशरफ अंसारी, खुर्शीद आलम, बिरालाल किस्कू, कमालुद्दीन अंसारी, दसई रविदास, दिलगर केवट, नरेश तुरी, शंकर हांसदा मुख्य रूप से उपस्थित थे।
165 total views, 1 views today