एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड के कैलाश स्मारक उच्च विद्यालय हरलाडीह-नारायणपुर में 17 नवंबर को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता डॉ हनीफ अंसारी ने की।
आयोजित अंचल परिषद की बैठक में भाकपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य कॉमरेड गणेश प्रसाद महतो बतौर पर्यवेक्षक मौजुद थे। जानकारी के अनुसार उक्त बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 26 नवंबर को झारखंड की राजधानी रांची स्थित राज भवन के समक्ष महा धरना कार्यक्रम मे नावाड़ीह अंचल परिषद की ओर से 50 आन्दोलनकारियों की भागीदारी सुनिश्चित करना एवं शहीद कॉ कैलाश महतो के शहादत दिवस समारोह को सफल बनाना था।
बताया जाता है कि बैठक शुरु होने के पूर्व शोक प्रस्ताव मे पुर्व सांसद एवं मार्क्सवादी चिंतक कॉ वासुदेव आचार्या के निधन एवं दिवंगत मजदूर किसानों के नेतागण जो अब हमारे बीच नही रहे, देश के अन्य अमन पसंद जनों के आकस्मिक निधन पर एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
इस अवसर पर बैठक के मुद्दे की अहमियत और गंभीरता को बताते हुए कॉ गणेश प्रसाद महतो ने कहा कि आगामी 26 नवम्बर को राजभवन मे महाधरना का आयोजन किया गया है, जिसमें लगभग 5 हजार आन्दोलनकारी भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि किसानों की वैसी जमीन जिसे राज्य सरकार ने किसानों से छीनकर भूमि बैंक मे डाल दिया है जिसकी रशीद कटना वर्ष 2021 से बन्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि गैर मजरुवा बन्दोबस्ती जमीन आजादी के पूर्व और आजादी के बाद के सरकारो ने मालिकाना हक दिया था।
कॉ महतो ने कहा कि वनाधिकार कानून मे संशोधन कर वन भूमि भी सुरक्षित रहने नही दिया गया। मजदूरों के श्रम कानूनों मे संशोधन कर अधिकार छीन लिये गये। ऐसी बहुत सी बातें हैं जिसका विरोध आज अनिवार्य हो गया है।
कॉ महतो ने कहा कि आगामी 20 दिसंबर को शहीद कॉ कैलाश महतो का शहादत दिवस मनाया जायेगा। इस खास अवसर पर उनके जन हित एवं किसान मजदूरों के हित में, शोषण जुल्म के खिलाफ किए गये आन्दोलन को स्मरण किया जायेगा। इस अवसर पर शहीद मेला जो वर्षों से लगते आ रहा है उसे सफल बनाया जायेगा।
मौके पर कॉ नुनूचंद महतो, कॉ अनन्त लाल महतो, कॉ जानकी महतो, कॉ अमरू महतो, कॉ युसुफ अंसारी, कॉ चेतलाल महतो,
कॉ शहबान अंसारी, कॉ कार्तिक महतो, कॉ रीत लाल महतो, कॉ रघु महतो, कॉ पोखन महतो, कॉ चमन महतो एवं अन्य दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
151 total views, 4 views today