बच्चों ने सांप्रदायिक सद्भाव के राष्ट्रीय संस्था को भेजे पाँच हजार रुपये
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा मे सांप्रदायिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ावा देने और मजबूत करने के उद्देश्य से 25 नवंबर को सांप्रदायिक सद्भाव सप्ताह मनाया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में चित्रांकन प्रतियोगिता के साथ वाद-विवाद प्रतियोगिया आयोजित की गई। डीएवी गुवा की प्राचार्या उषा राय के मार्गदर्शन में कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे वरीय शिक्षक अनन्त कुमार उपाध्याय एवं पी के आचार्य के नेतृत्व में सामूहिक रूप से बच्चों के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में ऋधिमा सिंह प्रथम अजर खान द्वितीय एवं मयूर तृतीय रहे। जबकि, ओम भट्टाचार्य को सत्वांना पुरस्कार मिला। बच्चों ने करीब पाँच हजार रुपये संयुक्त रुप विभिन कक्षाओं से संग्रह कर सांप्रदायिक सद्भाव के राष्ट्रीय संस्था को भेजे।
मौके पर सांप्रदायिक सद्भाव आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत की गई। विद्यालय के वरीय शिक्षक अनन्त कुमार उपाध्याय ने बताया कि भारत सांप्रदायिक सौहार्द के लिए जाना जाता है। जिसे बनाए रखना होगा। कानून के शासन द्वारा शासित देश में सांप्रदायिक सद्भाव लोकतंत्र की पहचान है।
वरीय शिक्षक पीके आचार्या ने कहा कि सांप्रदायिक सद्भाव का अर्थ है कि विभिन्न धर्मों, जातियों, पंथों, लिंग और विभिन्न पृष्ठभूमि के रहिवासी समाज में प्रेम और शांति के साथ एक साथ रहें। सांप्रदायिक सद्भाव विभिन्न समुदायों के बीच सद्भावना और सद्भाव पैदा करने का प्रयास करता है।
इसके तहत सांप्रदायिक हिंसा के पीड़ितों की मदद करने और उनके पुनर्वास के लिए गठित संस्था अन्तर्गत कार्य किया जाता है। कार्यक्रम के आयोजन में स्कूल परिवार एवं शिक्षकों का अग्रणी योगदान रहा।
65 total views, 1 views today