गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिले में बाइक सवार अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। अपराधी एक के बाद दूसरे वारदात को अंजाम दे रहे हैं। लगातार अपराधियों के तांडव से आमजन परेशान है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 अक्टूबर की सुबह बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार के दम पर वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर से 18 किलोमीटर दूर बिदुपुर बाजार के शांति मार्केट स्थित एक निजी बैंक से लाखों लूटकर फरार हो गये।
घटना के संबंध में बताया गया है कि सबेरे एक बाइक पर सवार तीन हथियार बंद अपराधियों ने भारत फाइनेंस बैंक से 5 लाख 38 हजार रुपए कैशियर को गन पॉइंट पर लेकर लूट कर फरार हो गए। वही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
बताया गया कि आज सवेरे भारत फाइनेंस बैंक का ताला खुलते हीं अपराधियों ने धावा बोल दिया। अपराधियों ने हथियार के बल पर 5 लाख 38 हजार रुपए लूट कर आराम से फरार हो गए।
वैशाली में आए दिन होने वाले लूट और गोली चालन की घटना से आम रहिवासी और व्यापारी सहमें हुए है। बिगत 13 अक्टूबर को बिदुपुर के बेदाम चौक स्थित एक सोना चांदी के दुकानदार से बाइक सवार दो अपराधियों ने दुकानदार संजीत साह से 5 किलो सोने, चांदी के जेवर को लूट लिया था।
वहीं 16 अक्टूबर को जिले के सराय थाने के सराय बाजार में अपराधियो ने एक पुलिस कर्मी को गोली मार दी। बाद में इस घटना में शामिल दो अपराधी पुलिस इनकाउंटर में मारा गया। फिर भी अपराधी बेखौफ होकर आए दिन घटना को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही।
ज्ञात हो कि, घटना घटित होने के बाद वैशाली पुलिस अपराधियों को जल्दी पकड़ने का दावा करती है।लेकिन इस वारदात के बाद एक बार फिर पुलिस लकीर पीटती नज़र आई। बेखौफ बदमाश एक बार फिर स्मार्ट पुलिस को चुनौती देते हुए फरार हो गये।
263 total views, 1 views today