विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। युद्ध जैसी अपात स्थिति से निपटने के लिए 7 मई की संध्या बोकारो जिला के हद में आईएल में मॉक ड्रिल किया गया। यहां आम जनों को जागरूक किया गया।
जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर किए गये मॉक ड्रिल के दौरान एसडीओ सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध भारत के द्वारा जबाबी कार्यवाही की गई, जिससे आतंकी को पनाह देने वाला पाकिस्तान तिलमिला गया है। इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखकर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए देश के कई जगहों पर मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया, ताकि युद्ध की स्थिति में आम जन की सुरक्षा हो सके और जानमाल की कम क्षति हो।
इस संबंध में बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ ने कहा कि बोकारो उपायुक्त के निर्देशानुसार 7 मई को गोमिया में मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। इस मॉक ड्रिल अभ्यास का उद्देश्य आम नागरिकों को आपातकालीन स्थितियों (युद्ध, हमले, दंगे, प्राकृतिक आपदा आदि) में किसी भी तरह के उत्पन्न हुए संकट के लिए तैयार करना है। इसके तहत यह समझना होता है कि विभिन्न विभागों से सहयोग लेकर आम नागरिकों को इन विपरीत हालातों से कैसे निपटना है।
उन्होंने कहा कि इस सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल अभ्यास के तहत हवाई हमले के चेतावनी वाले सायरन (एयर रेड सायरन) बजाए गए। नागरिकों के साथ साथ छात्रों को आत्म सुरक्षा की ट्रेनिंग, ब्लैकआउट स्थितियों का अभ्यास, सभी नागरिकों के घरों में मोमबत्ती, टॉर्च, प्राथमिक चिकित्सा सामाग्री, कुछ आवश्यक नगदी रखने की सलाह सहित आदि तरह के अभ्यास कराए गए।
मॉक ड्रिल अभ्यास में बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शफीक आलम, गोमिया बीडीओ महादेव महतो, सीओ आफताब आलम, पेटरवार सीओ सुरेश राम, आईईएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल महतो, आईईएल के पदाधिकारी सहित स्कूली छात्र, एनसीसी कैडेट्स, होमगार्ड एवं पुलिस के जवान आदि शामिल थे।
55 total views, 55 views today