एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार 6 मई को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक की गयी।
जानकारी के अनुसार उक्त बैठक निदेशक डीआरडीए की अध्यक्षता में नेशनल ट्रस्ट (एनटी) एक्ट 1999 की धारा 13(1) के आलोक में दिव्यागजनों को कानूनी संरक्षकता प्रमाण पत्र निर्गत करने के उद्देश्य से स्थानीय स्तर समिति द्वारा आहुत की गई थी। इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि नेशनल ट्रस्ट पोर्टल पर कुल 7 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त है, जिनका समिति द्वारा अवलोकन किया गया। जिसमें नेशनल ट्रस्ट एक्ट 1999 के तहत नियमानुसार 2 प्राप्त आवेदक का सामाजिक जांच (सोशल इन्वेस्टीगेशन) 15 दिनों के अंदर आशा लता, विकलांग विकास केंद्र बोकारो द्वारा कराने का निर्णय लिया गया है, ताकि वैद्द अभिभावक (लीगल गार्डियनशिप) में दिया जा सके। बैठक के दौरान स्वयं सेवी संस्था के नामित सदस्य अनीता अग्रवाल, शिक्षिका आशा लता केंद्र कुमारी कृष्ण दुबे सहित अन्य उपस्थित थे।
34 total views, 34 views today