एस.पी.सक्सेना/रामगढ़ (झारखंड)। दुर्गा सोरेन सेना की एक आवश्यक बैठक 2 दिसंबर को रामगढ (Ramgarh) तीन नम्बर बार्ड बगीचा में आयोजित किया गया। अध्यक्षता नगर प्रभारी विक्रम कुमार तथा संचालन नगर अध्यक्ष सोनु नायक ने किया। इस बैठक के मुख्य अतिथि डीएसएस के केंद्रीय मुख्य पर्यवेक्षक बिरसा हांसदा उपस्थित थे।
आयोजित बैठक में रामगढ़ नगर कमेटी का विस्तार किया गया। जिसमें से नगर प्रभारी विक्रम कुमार, नगर अध्यक्ष सोनु नायक के अलावा वार्ड नंबर एक से चन्दन तिवारी, वार्ड नंबर दो से रवि पासवान, वार्ड नंबर तीन से सुनील साहू, वार्ड नंबर चार से अमित मुंडा, वार्ड नंबर पांच से तुनित कुशवाहा, वार्ड नंबर छह से रणजीत साव, वार्ड नंबर सात से विक्की राम तथा वार्ड नंबर आठ से गोलू दांगी को चुना गया।
इस अवसर पर डीएसएस (DSS) के केंद्रीय मुख्य पर्यवेक्षक बिरसा हंसदा ने कहा कि दुर्गा सोरेन सेना एक सामाजिक संगठन है। इस संगठन से गरीब, दलित, निम्न वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आदिवासी, मूलवासी बे-वजह लोगों को परेशान करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए दुर्गा सोरेन सेना कृत संकल्पित है।
सेना जरूरत पड़ने पर ईट से ईंट बजाने का काम करेगी। गरीब लोगों के हक और अधिकार के लिए दुर्गा सोरेन सेना हमेशा खड़ी रहेगी। उन्होंने रामगढ़ नगर कमेटी के सारे पदाधिकारी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए दुर्गा सोरेन की सोंच को धरातल पर उतारने का निर्देश दिए।
बैठक में केंद्रीय आईटी सेल प्रभारी रमेश कुमार महतो, केन्द्रीय कमेटी के पदाधिकारी कमलेश बेदिया, शहंशाह खान, फिरोज खान, रवि नायक, केंद्रीय सदस्य तुनित कुशवाहा, राहुल कुमार, विक्की कुमार, आदि।
रंजन कुमार, अभिषेक कुमार, सौरभ कुमार, बिनोद कुमार, राजा कुमार, विकास पासवान, दीपक कुमार, पीयूष पासवान, रौशन पासवान, हर्ष पासवान, गुलु पासवान, पप्पू रजवार, सूरज कुमार, रवि पासवान, मंगल यादव, प्रकाश कुमार, अविनेश कुमार, पवन कुमार इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
181 total views, 1 views today