ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित अनुमंडल कार्यालय के समीप जिला बनाओ संघर्ष समिति संयोजक संतोष नायक बीते 6 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं। दूसरे दिन भी बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति संयोजक का आंदोलन जारी है।
भारी बारिश में हाड़ कंपा देने वाली ठंड जहां क्षेत्र के रहिवासी घरों से निकलने से परहेज कर रहे है, वहीं कंपकपाती ठंड में भी नायक धरना पर गर्म जोशी के साथ बैठे है। नायक के अनुसार जश्न और गम दोनों को दिलों में सहेज कर धरना पर बैठने को बेरमो वासी मजबूर हैं। वे कहते हैं कि बेरमो को जिला बनाने की मांग करते कुछ पूर्वज हम सबों के बीच से चल बसे।
उनके जवान और अधेड़ हो गए कई सरकार प्रदेश में आए और गए, परन्तु बेरमो को जिला की मांग को दर किनार कर सिर्फ शोषण किया जा रहा है। बेरमो वासियों के साथ सरकार सदैव सौतेला व्यवहार करटी रही है। जिला का दर्जा प्राप्त नही होने का गम बेरमो की जनता को सता रही है। आंदोलनकारी नायक कहते हैं कि बेरमो को अब जिला का दर्जा नही मिला तो कब बनेगा जिला।
ज्ञात हो कि बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा बेरमो अनुमंडल का बीते 6 दिसम्बर को 51 वर्ष पूर्ण होने का जश्न मनाने के बाद अनुमंडल मुख्यालय के समीप अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठ गए।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, सचिव वकील प्रसाद महतो एवं संयोजक संतोष नायक सहित अधिवक्ता डी एन तिवारी, अभिषेक मिश्रा, वेंकट हरि विश्वनाथन, हेमंत महतो, सुभाष कटरियार, पांडव कुमार पांडेय द्वारा सभी समिति के अधिकारी एवं सदस्य सहित अनुमंडल के सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, जिप सदस्य, प्रबुद्ध नागरिक, राजनीतिक दल से दलगत भावना से हट कर धरना स्थल पर पहुँच कर धरना पर बैठे आंदोलनकारी को सहयोग करने की अपील की हैं।
113 total views, 1 views today