ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। उत्तरी छोटानागपुर हजारीबाग प्रमंडलीय आयुक्त कमल जॉन लकड़ा ने 29 नवंबर को बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट का निरीक्षण किया।
उन्होंने अनुमंडल परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों का भी जायजा लिया। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार से अनुमंडल न्यायालय से निष्पादित नीलाम पत्र वाद एवं भूमि विवाद से संबंधित निष्पादित मामलों की जानकारी ली। उन्होंने लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने को कहा।
इस अवसर पर अनुमंडलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक को आयुक्त ने संबोधित किया। आयुक्त लकड़ा ने उपस्थित अधिकारियों को जन शिकायत से संबंधित मामलों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए।
वहीं अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर लेखा संधारण को दुरुस्त करते हुए लंबित मामलों को अतिशीघ्र निपटाने को कहा। आयुक्त ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में लिए गए अग्रिम एवं असमायोजित राशि को समायोजित कर अविलंब कार्य पूरे करने के निर्देश दिए।
आयुक्त लकड़ा ने संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के तहत प्राप्त प्रपत्रों की जानकारी ली एवं सुपर चेकिंग किया। मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी छवि बाला बारला सहित अनुमंडल के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
349 total views, 1 views today