गलती चुनाव आयोग की है प्रत्याशी की नहीं-बंदना कुमारी
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर में नगर निकाय के प्रथम चरण का मतदान आगामी 10 अक्टूबर को एवं दूसरे चरण का मतदान आगामी 20 अक्टूबर को होना था।
चार अक्टूबर को अचानक चुनाव आयोग ने हाई कोर्ट के आदेश पर अगले आदेश तक चुनाव को स्थगित कर दिया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उक्त बातें 5 अक्टूबर को ताजपुर नगर परिषद अध्यक्ष पद की उम्मीदवार बंदना कुमारी ने कही।
उन्होंने कहा कि कई उम्मीदवार समाज में बदलाव लाने के लिए अपनी गाढ़ी कमाई लगाकर, उधार, पैचा एवं कर्ज लेकर चुनाव लड़ रहे थे। अचानक चुनाव स्थगित किये जाने के फैसले से उम्मीदवारों का खर्चा बेकार हो गया। ऐसी स्थिति में चुनाव आयोग को उनके खर्चे की भरपाई करना चाहिए। साथ ही चुनाव स्थगित होने में गलती सरकार की हो या चुनाव आयोग की, उस पर कारवाई होनी चाहिये।
ऐपवा जिलाध्यक्ष सह ताजपुर नगर परिषद के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बंदना कुमारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि उम्मीदवारों के खर्च की भरपाई राज्य सरकार (State Government) द्वारा बिहार निर्वाचन आयोग से वसूल कर उम्मीदवारों को दिया जाना चाहिए। साथ ही कहा कि हाई कोर्ट द्वारा राज्य सरकार और चुनाव आयोग के गैरजिम्मेदार पदाधिकारियों पर कार्रवाई किया जाना चाहिए।
172 total views, 1 views today