चुनाव को निष्पक्ष साबित कर जनता को संतुष्ट करना आयोग की जिम्मेवारी-माले
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत में चुनाव को निष्पक्ष साबित कर वोटरों को संतुष्ट करने की जिम्मेवारी चुनाव आयोग को लेनी चाहिए। संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव (Assembly elections) मेंं चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप महागठबंधन (Grand Alliance) के घटक दलों द्वारा लगाया जा रहा है। उनके आरोपों में दम भी है। अधिकारियों को फोन कर चुनाव (Election by calling the officials) परिणाम बदलने का दबाब डालने की जनता एवं राजनीतिक दलों में जबरदस्त चर्चा है। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से 13 नवंबर को दी।
महिला संगठन ऐपवा जिलाध्यक्ष सह भाकपा माले नेत्री बंदना सिंह ने चुनाव आयोग से मांग किया है कि बिहार के सभी जिलाधिकारी एवं रिटर्निंग आफिसर का मोबाईल काल डिटेल निकालकर सार्वजनिक किया जाए। इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। जिससे सबसे बड़े लोकतंत्र की मर्यादा के साथ स्वीकारोक्ति भी बढ़ेगी एवं भविष्य में पक्षपात करने के कलंक से निजात भी मिलेगी। माले नेत्री ने पूसा-कल्याणपुर समेत जिले के कई प्रखंडों में चुनाव बाद पोस्टल बैलट सरकारी कर्मी के पहुंचने की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
389 total views, 1 views today