सोनपुर स्टेशन पर पे एंड यूज शौचालय-स्नानगृह के लिए किया गया वाणिज्यिक अनुबंध

रेलवे राजस्व में वृद्धि और यात्री सुविधा में सुधार की दिशा में एक सशक्त पहल

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। पूर्व मध्य रेलवे के हद में सोनपुर रेल मंडल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। इस दिशा में सारण जिला के हद में सोनपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए प्लेटफार्म क्रमांक एक एवं दो व् तीन हाजीपुर छोर पर स्थित द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय में पे एंड यूज शौचालय एवं स्नानगृह का नया वाणिज्यिक अनुबंध बीते 21 मई को किया गया।

जानकारी के अनुसार यह अनुबंध 3 वर्षों की अवधि के लिए निष्पादित किया गया है, जिसकी वार्षिक आय ₹1,77,777/- निर्धारित की गई है। कुल अनुबंध मूल्य ₹5,33,331/- है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में यह अनुबंध ₹1,39,333/- वार्षिक आय पर 5 वर्षों के लिए ₹6,06,665/- में स्वीकृत किया गया था। इस प्रकार, कम अवधि में उच्च राजस्व प्राप्त कर रेलवे ने एक आर्थिक उपलब्धि भी प्राप्त की है।

*पे एंड यूज सुविधा के अंतर्गत कई विशेषताएं सम्मिलित हैं*
इस संबंध में सोनपुर रेल मंडल के पीआरआई राम प्रताप सिंह ने 23 मई को बताया कि यूपीआई आधारित डिजिटल भुगतान की सुविधा, भुगतान पर रसीद (बिल) की अनिवार्यता, स्वच्छता एवं साफ-सफाई के उच्च मानक के अतिरिक्त, इस सुविधा से संबंधित कुछ प्रमुख नियम एवं शर्तें भी हैं जिनमें अनुबंध की अवधि 3 वर्ष निर्धारित की गई है।

बताया कि प्रत्येक वर्ष लाइसेंस शुल्क का नियमानुसार भुगतान एवं ई-नीलामी के माध्यम से पारदर्शी चयन प्रक्रिया का पालन किया जाना है। उन्होंने बताया कि सोनपुर रेल मंडल के वर्तमान में कुल 93 स्टेशन हैं, जहां न्यूनतम आवश्यक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यात्री हितों के साथ-साथ रेल राजस्व में वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए मंडल द्वारा समय-समय पर विभिन्न वाणिज्यिक नीलामियां आयोजित की जाती हैं।

उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक कुल 3 निविदाएं सफलतापूर्वक आवंटित की जा चुकी हैं, जिससे रेलवे को विविध मदों से 2023-2024 में ₹24.84 करोड़ की आय हुई है एवं 2024-2025 में 34.92 करोड़ रुपए की आय हुई है, जो पिछले वित्तीय वर्ष की आय की तुलना में 40.58 प्रतिशत अधिक है। यह दर्शाता है कि सोनपुर मंडल अपने कमाई मॉडल को सतत बनाए रखने और विकसित करने की दिशा में सशक्त एवं सतत प्रयास कर रहा है।

उन्होंने बताया कि सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद के नेतृत्व में सोनपुर मंडल रेल यात्री सुविधाओं के साथ-साथ राजस्व सृजन में भी उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। यह अनुबंध न केवल यात्री अनुभव को बेहतर बनाएगा, बल्कि रेलवे के लिए एक स्थायी आय स्रोत भी सिद्ध होगा।

 29 total views,  29 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *