एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। वाणिज्य कर अन्वेशन ब्यूरो की टीम ने 17 अगस्त को बोकारो जिला के हद में फुसरो के एमसीपीएल ज्योति ज्वाइंट वेंचर कंपनी स्थित कार्यालय में जांच अभियान चलाया।
जानकारी के अनुसार वाणिज्य कर अन्वेशन ब्यूरो की टीम ने यहां विभिन्न कागजातों की जांच की। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए बताया गया कि उक्त ज्वाइंट वेंचर कंपनी ने सीसीएल (CCL) में विभिन्न काम किया है। जिसमें उसे 18 फीसदी दर से टैक्स देना था, लेकिन कंपनी के लोगों ने सिर्फ 12 फीसदी के दर से टैक्स देकर पल्ला झाड़ लिया था। इस तरह 6 फीसदी के दर से उक्त कंपनी पर टैक्स बकाया है।
इसी मामले को लेकर जांच शुरु की गई है। बताया गया कि कंपनी (Company) के पार्टनरों को आगामी 24 अगस्त तक बकाया राशि भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। अन्यथा अगली कार्रवाई की प्रक्रिया की जाएगी।
टीम में बेरमो के राज्य कर उपायुक्त कौशल कुमार, राज्य कर पदाधिकारी मो इमरान, अन्वेषन ब्यूरो हजारीबाग के राज्य कर पदाधिकारी निलेश तिग्गा, मनोज मिंज तथा अंकेश अलंकार सहित रामगढ़ अन्वेषण व्यूरो के राज्य कर पदाधिकारी सुनील कुमार शामिल थे।
175 total views, 1 views today