अंजली नाईक के सहयोग से नागरिकों में बंटा बेंच और कचरे का डब्बा
मुश्ताक खान/मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व शिवसेना सुप्रीमों उद्धव बालासाहेब ठाकरे के जन्मदिन पर, पूर्व शिक्षा समिति की अध्यक्षा और नगरसेविका अंजली संजय नाईक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेंच और सोसायटियों के लिए कचरे का डब्बा वितरित किया।
वार्ड क्रमांक 147 की पूर्व नगरसेविका अंजली नाईक ने नागरिकों की विभिन्न समस्याओं में से कुछ का समाधान कराया है। इसके लिए पूर्व नगरसेविका ने आरसीएफ लिमिटेड और बीपीसीएल (RCF Limited and BPCL) के सहयोग से शिवसेना के उपनेता सुबोध आचार्य, विभाग प्रमुख प्रमोद शिंदे और महिला प्रभाग संघटिका पद्मावती शिंदे के हाथों बेंच और कचरे का डब्बा वितरण कराया।
पूर्व नगरसेविका ने अपने कार्यकाल के दौरान हर साल मनपा के फंड से सोसायटी में कूड़ेदान वितरित किया करती थीं। ताकि विभाग में कचरों का वर्गीकरण किया जा सके, इसके साथी परिसर भी स्वच्छ रहे। लेकिन इस साल मनपा की ओर से कोई फंड नहीं मिलने के कारण विभाग में बड़ी समस्या थी।
इसे देखते हुए अंजली नाईक ने आरसीएफ लिमिटेड और बीपीसीएल के सहयोग से बड़े पैमाने पर सोसायटियों और बिल्डिंग के निवासियों में कूड़ेदान (कचरों के डब्बों) और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेंच का वितरण अपने वरिष्ठ नेताओं के हांथों करवाया। कचरों का डब्बा और बेंच वितरण समारोह में शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) गुट के उपनेता सुबोध आचार्य, विभाग प्रमुख प्रभाग क्रमांक 9 के प्रमोद शिंदे और महिला प्रभाग संघटिका पद्मावती शिंदे के शुभ हाथों से किया गया।
इस अवसर पर उपनगर सभा संगठक निमेश भोसले, उपविभाग प्रमुख राजेंद्र पोल, युवा शाखा पदाधिकारी विजय भोईर, आरसीएफ लिमिटेड (सीएसआर विभाग) के वरिष्ठ पदाधिकारी खामकर, आरसीएफ एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संजय नाइक, उपशाखा प्रमुख अंबादास काटकर, महेश माली, आदि।
गणेश जाधव, सुनील चव्हाण, युवा सेना उपनगर सभा संयोजक अमोल कोकरे, स्वप्निल बांगर, मनोज धोत्रे, प्रणय म्हात्रे, महिला उपशा संघटिका छायाताई सालुंखे, दुर्गा ढाके , माधुरी वडकर, कविता यादव और मलूता यादव के अलावा स्थानीय नागरिक और शिवसैनिक मौजूद थे।
103 total views, 1 views today