एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी (भाकपा माले) के पूर्व महासचिव कॉमरेड विनोद मिश्रा की स्मृति दिवस पर 18 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में कथारा स्थित कृष्ण चेतना क्लब में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिला कमेटी सदस्य लिलमोहन महतो ने की।
यहां उपस्थित तमाम कॉमरेड साथियों ने दिवंगत कॉ विनोद मिश्र के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद कर लाल सलाम किया। यहां कॉ विनोद मिश्र अमर रहे के नारे लगाये गये।
इस अवसर पर उपस्थित भाकपा (माले) नेताओं ने कहा कि वर्ष 1967 के दौर में जब किसानों, मजदूरों पर शोषण और अत्याचार का दौर चल रहा था, उस दौर में कॉ चारु मजूमदार के आह्वान पर लाखों छात्र- नौजवान इंजीनियरिंग मेडिकल की पढ़ाई छोड़कर अपने स्वर्णिम भविष्य को लात मारकर गरीबो की लड़ाई लड़ने निकल पड़े थे।
उन्हीं नौजवानों में से एक विनोद मिश्रा भी थे, जो दुर्गापुर एनआईटी से इंजिनियरिग की पढ़ाई छोड़कर देश बदलने का सपना लेकर निकल पड़े थे। आज जब कॉ विनोद मिश्र को दिवंगत हुए 24 वर्ष बीत गए हैं, उनके सपनों का भारत बनाने के लिए देश के लाखों नौजवान उनके बताये मार्ग पर चल रहे है।
वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 1967 की तुलना में आज परिस्थितियां और भी विकृत हो गई हैं। पूंजीवाद का नंगा नाच चल रहा है। सभी सरकारी संपत्तियों को कौड़ियों के भाव बेचकर अडानी अंबानी की तिजोरी में डाला जा रहा है। किसानों मजदूरों की स्थिति और भी दयनीय बन गयी है। इसलिए जरूरत है कि हम सभी कॉ विनोद मिश्र, कॉ चारु मजूमदार, कॉ महेन्द्र सिंह के रास्ते पर मजबूती से चलने का संकल्प ले।
इस अवसर पर माले नेता कॉ विकास कुमार सिंह, कॉ बालेश्वर गोप, कॉ हरि शंकर, कॉ बाल गोविन्द मंडल, कॉ डी.के. मिस्त्री, हीरालाल कमार, गनौरी चौहान, छत्रु यादव, रघुवीर राम, नारायण केवट, अजय रविदास, जगदीश राम, बालेश्वर यादव, वाजिद अंसारी, मुश्ताक अंसारी, बबली अंसारी, नूर मुहम्मद, कृष्णा कुमार, उमाशंकर प्रजापति, राजेन्द्र प्रजापति, मनीर आलम, गुलाम साबिर, रविन्द्र कुमार, राज मोहन राम, दिनेश महतो, गणेश यादव, राजेन्द्र राम आदि उपस्थित थे।
138 total views, 1 views today