कार्यालय संवाददाता/मुंबई। गुरुवार को वायुसेना नगर, नागपुर में अनुरक्षण कमान मुख्यालय कमांडर्स का भव्य सम्मेलन किया गया। 24 अप्रैल 2025 को वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह ने हायब्रीड प्रणाली के माध्यम से सम्मेलन की अध्यक्षता की। अनुरक्षण कमान मुख्यालय के वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल विजय कुमार गर्ग ने उनका स्वागत किया।
‘भारतीय वायु सेना की परिचालन क्षमता में बढ़ोत्तरी करने के लिए रखरखाव क्षमता और क्षमता में वृद्धि’ विषय पर केंद्रित इस सम्मेलन में आत्मनिर्भरता, स्वदेशीकरण और महत्वपूर्ण परिसंपत्तियों के दीर्घकालिक रखरखाव पर जोर दिया गया।
वायु सेना प्रमुख को अनुरक्षण कमान के उपक्रमों से अवगत कराया गया, जिसका उद्देश्य विदेशी ओईएम पर निर्भरता को कम करना, प्रणालियों की विश्वसनीयता को बढ़ाना, जीवन विस्तार अध्ययन और नवाचार करना है। उन्होंने भारतीय वायुसेना की परिचालन तत्परता और आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के साथ तालमेल बिठाने में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए अनुरक्षण कमान के कार्मिकों की सराहना की।
समावेशी विकास और परिवर्तनकारी सुधारों पर जोर देते हुए, वायु सेना प्रमुख ने अनुरक्षण कमान मुख्यालय के अधीनस्थ यूनिटों के कमांडरों को सक्रिय रूप से विदेशी ओईएम पर निर्भरता कम करने और भारतीय वायुसेना की परिचालन क्षमता को अधिकतम करने के लिए स्वदेशी क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। सम्मेलन के दौरान वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ अनुरक्षण कमान मुख्यालय द्वारा उत्कृष्टता के अपने संबंधित क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ घोषित यूनिटों को ट्रॉफियाँ प्रदान की गईं।
Tegs: #Commanding-in-chief-reached-commanders-conference-at-air-force-headquarters
31 total views, 31 views today