भक्ति से बाहर आकर सर्वहित के लिये आवाज उठाइये-पूर्व सांसद

एस.पी.सक्सेना/नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister narendra modi) द्वारा आये दिन मन की बात को लेकर पश्चिम दिल्ली के पूर्व कांग्रेसी सांसद महाबल मिश्रा ने करारा कटाक्ष किया है।

उन्होंने पीएम के मन की बात को ढकोसला बताया है। साथ हीं बताया है कि पीएम केवल देश की जनता हीं नहीं बल्कि अपनी पार्टी के भक्तिभाव वाले कार्यकर्ताओं को भी छलने का काम कर रहे हैं।

पूर्व सांसद मिश्रा ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर चुटकी लेते हुए कहा की आशा है आप सपरिवार सकुशल और स्वस्थ होंगे। जब मैं आप सबकी कुशलता की कामना कर रहा हूँ तब मेरे जेहन में एक सवाल बार बार आ रहा है कि क्या वाकई आज के दौर में हम सब कुशल हैं, सुखी हैं?

उन्होंने कहा कि जिस तरह “बीवी का मारा और जुए में हारा” व्यक्ति मजबूरी में स्तब्ध हो जाता है, वही हाल हमारा हो चुका है। हम मानसिक गुलामी के शिकार होकर हर दुःख तकलीफ सहते जा रहे हैं। हम तो जानते हैं, हमसे भी बुरा हाल हमारे सांसद प्रतिनिधियों का हो चुका है।

वो बस ऑन पेपर प्रतिनिधि बन के रह गए हैं। सारा प्रभाव हाईकमान का चल रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लोकतंत्र का काला समय चल रहा है। जहाँ सिर्फ हिटलरशाही चल रही है।

पूर्व सांसद ने अपील करते हुए कहा कि देश के देह को और छलनी मत होने दीजिये। हर बुनियादी मुद्दों जैसे महँगाई, बेरोजगारी के खिलाफ एवं किसान विरोधी तीनों काले कानूनों के खिलाफ अपनी आवाज उठाने में देर मत कीजिये। भक्ति से बाहर आकर सर्वहित के लिये आवाज उठाइये।

 253 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *