प्रहरी संवाददाता/बोकारो। जिला खनन पदाधिकारी व् दुग्दा पुलिस के साथ संयुक्त जांच द्वारा 16 मार्च को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में दुग्दा थाना के बुढ़ीडीह स्थित दामोदर नदी तट से हो रहे अवैध बालू खनन की जांच किया गया। दल ने अवैध बालू खनन के खिलाफ एमएमडीआर एक्ट (MMDR Act) की धारा 21 के तहत पांच धंधेबाजों पर मामला दर्ज करा दिया है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास, खान निरीक्षक एवं दुग्दा थाना के गश्ती दल के साथ संयुक्त रुप से थाना के हद में दामोदर नदी स्थित बूढ़ी डीह बालू घाट के किनारे बेड़ा बस्ती के निकट से हो रहे बालू का अवैध खनन का संयुक्त जांच अभियान चलाया गया, जिसमें अवैध खनन करने वाले स्थानीय मजदूर जांच दल को देखकर मौके पर भागने में सफल रहे। विशेष शाखा से प्राप्त सूचना के आधार पर अवैध खनन में सम्मिलित कुल 5 लोग क्रमशः रंजीत केवट, कारू केवट, मुद्दीन अंसारी, सिंटू कुमार एवं गोवर्धन रवानी पर एमएमडीआर एक्ट की धारा 21 के तहत दुग्दा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है।
389 total views, 1 views today