स्थापना दिवस पर संत अन्ना विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

बच्चों के बीच सीएसआर मद से बांटे गए स्कूल बैग व स्टडी टेबल

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। संत अन्ना संस्थान के स्थापना दिवस के अवसर पर 25 जुलाई को बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के कुरपनियां स्थित संत अन्ना विद्यालय परिसर में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके राव तथा विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह थे।

कार्यक्रम में बीएंडके क्षेत्र द्वारा सीएसआर मद से विद्यालय को 50 से अधिक बच्चों के बीच स्कूल बैग तथा स्टडी टेबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राव ने कहा कि उनके लिए यह सौभाग्य की बात है कि उनके क्षेत्र में ऐसा भी विद्यालय है, जहां बच्चे तथा बच्चियों के लिए अच्छी शिक्षा की व्यवस्था है। उन्होंने विद्यालय परिवार को आश्वस्त किया कि जब भी उनकी जरूरत होगी वे हर संभव मदद का प्रयास करेंगे।

विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य टिनू सिंह ने कहा कि यह विद्यालय हर मामले में एक अच्छा विद्यालय है। उन्होंने कहा कि यहां उक्त स्कूल के स्थापना के समय इस कार्य के लिए सहयोग करने वालों ने यह सोचा था कि जो बच्चे पढ़ नहीं पाते थे अथवा जिन्हे दूर जाकर पढ़ाई करना पड़ता था। पास में ही स्कूल रहने से बच्चों को कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

तब के उनकी सोच से कहीं अधिक इस विद्यालय ने यहां के बच्चों के विकास के लिए तथा उच्च श्रेणी की शिक्षा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के लिए आज विडंबना है कि ढंग का एक चारदीवारी नहीं है। जो है भी वह एक तरफ से टूटता जा रहा है। उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधन से इस ओर ध्यान देते हुए समुचित कार्य करने का आग्रह किया।

इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाध्यापिका क्रिस्टीना टूटी तथा विद्यालय सचिव सलोनी एक्सेस ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यहां विद्यालय के विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। वहीं विभिन्न वर्गों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, क्षेत्रीय अधिकारी सीएसआर संजीत कुमार, विद्यालय के प्राचार्य, सचिव आदि के द्वारा पुरस्कृत एवं सीएसआर मद से उपलब्ध स्कूल बैग तथा स्टडी टेबल दिया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की वरीय शिक्षिका फूलजेसिया, संजय दुबे, गमेंद्र तिवारी, सिस्टर स्वर्ण लता, सिस्टर नीतू रंजन, मोहन कंठ, अभिजीत कुमार, अनुपम मुखर्जी, तराना बानो, सूजन कुजूर, कृष्णा बनर्जी, शारदा बोस, अशोक पांडेय, प्रतिमा मिंज, इंद्रानी, मनीषा, एकता, उर्सला, ज्योति आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा।

 242 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *