एस. पी. सक्सेना/बोकारो। देश के भूतपूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन 5 सितंबर को मनाया जानेवाला शिक्षक दिवस के अवसर पर बोकारो जिला के हद में कथारा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में धूमधाम के साथ शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। यहां कार्यक्रम में शामिल कई शिक्षक व् शिक्षिका सम्मानित किए गये। सभी को विद्यालय के प्राचार्य ने उपहार देकर सम्मानित किया।
शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर को डीएवी कथारा में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम स्थल पर वृहद केक काटकर किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के बच्चों ने कई प्रकार के कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर उपस्थित शिक्षकों को भाव विभोर कर दिया। वहीं कई छात्रों द्वारा हास्य परिहास प्रस्तुत किया गया, जिससे विद्यालय का वातावरण खुशनुमा हो गया।
बच्चों ने यहां नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शिक्षक दिवस तथा शिक्षकों की महत्ता को दर्शाया। वहीं कई महिला पुरुष शिक्षकों द्वारा गान एवं कविता प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य विपिन राय ने बच्चों को शिक्षक दिवस की शुभकामना देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जबकि प्राचार्य ने उत्कृष्ट सेवा एवं बेहतरीन प्रस्तुति को लेकर कई शिक्षक, शिक्षिका को उपहार देकर सम्मानित किया।
मौके पर के. एम. पाठक, मदन चौधरी, एन. एल. राय, बी. एन. मुखर्जी, रंजीत कुमार सिंह, शशि भूषण सिंह, राहुल कुमार, शिव कुमार, सुजला ए. कुमार, रुचि कुमारी, रश्मि, ज्योति कुमारी, अंजना कुमारी के अलावा लाल बाबू यादव, चिंटू कुमार सिंह, रंजन कुमार आदि शिक्षक एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।
176 total views, 1 views today