एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) कथारा क्षेत्र के विभिन्न कॉलोनियों में इन दिनों विद्युत समस्या कॉलोनीवासियों के लिए सिरदर्द बन गया है। आयेदिन ट्रांसफार्मर जलने, ओभरहेड तार टूटने, सिंगल फेजींग तथा लो-भोल्ट की समस्या से यहां के रहिवासी बुरी तरह त्रस्त हैं।
इसे लेकर बुधवार की संध्या कथारा दो नंबर, 3 नंबर एवं 4 नंबर कॉलोनी के गणमान्यो ने क्षेत्र के विद्युत एवं यांत्रिक विभाग के मुख्य प्रबंधक युपी सिंह से भेंट कर समस्या समाधान का आग्रह किया।
रहिवासी गणमान्यो का आरोप था कि 24 घंटे के बदले उन्हें ठीक से 4-5 घंटा भी बिजली नहीं मिल रहा है, जिसके कारण उन्हें एक तो मानसिक परेशानियों को झेलना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रहा है।
गणमान्यों में मुख्य रूप से राजू स्वामी, एमएन सिंह, राजीव कुमार पांडेय, सर्वजीत कुमार पांडेय, उदय कुमार, भीम सेंट लुइस, पिंटू कुमार, भोला महतो आदि शामिल थे।
ज्ञात हो कि छठ पूजा से पूर्व यहां का ट्रांसफॉर्मर (Transformer) जलने के कारण मात्र 6 घंटा लाइट मिलता रहा है। जिसको लेकर रहिवासियों ने एसओ ईएंडएम सिंह व् मुख्य प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक जयंता विश्वास से भेंट कर बिजली की समस्याओं को लेकर चर्चा की।
सिंह ने गणमान्यो को आस्वस्त करते हुए कहा कि इस पर विचार विमर्श कर जल्द से जल्द समस्या समाधान करने की कोशिश किया जाएगा।
219 total views, 1 views today