कोलियरी क्षेत्र के रहिवासी छाई और कोयले के धूलकण से परेशान
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के बोकारो थर्मल से उत्सर्जित छाई कुछ महीने पूर्व करगली बंद खदान में भरे गए थे। ऊपर के सतह पर मिट्टी नहीं भरे जाने कारण छाई उड़ने से अब करगली गेट सहित आसपास रहने वाले रहिवासी सहित मार्ग से गुजरने वाले राहगीर परेशान है।
जानकारी के अनुसार फुसरो नगर परिषद के आसपास स्थित कोलियरी क्षेत्र के रहिवासी कोयले के धूलकण से परेशान हैं। हवा में छाई और धूलकण की मात्रा खतरनाक स्तर तक बढ़ गई है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है। कोलियरी खुलने के 100 वर्ष बीत जाने के बाद भी अबतक क्षेत्र में विकास की जो लकीर खींची जानी थी, वह नहीं खीची जा सकी।
सबसे दु:खद पहलू है कि अपने स्थापना के समय सीसीएल प्रबंधन ने अपनी राशि का दस फीसद से क्षेत्र का संपूर्ण विकास करने की घोषणा की थी। यह घोषणा सीसीएल द्वारा महज कागजों तक ही सिमट कर रह गई।
हालांकि, सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ कुछ स्थानीय गणमान्य जनों द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए आवाज उठाई गई। जिसके बाद सीसीएल कुछ क्षणों के लिए क्षेत्र के विकास के लिए पहल की। बाद में दलाल किस्म के कुछ पिछलग्गु सीसीएल की चाटुकारिता में लग गए एवं अपने स्वार्थ सिद्धि में करोड़ों की काली कमाई करने लगे।
जिसका प्रतिफल हो रहा है कि सीसीएल प्रबंधन क्षेत्र के विकास में पूरी तरह से अनदेखी कर रही है। बहरहाल क्षेत्र के तमाम रहिवासी इनदिनों जानलेवा प्रदूषण से त्रस्त हैं।
225 total views, 1 views today