एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के गायत्री कॉलोनी के समीप अवैध खटाल वालों की तुती बोलती है। खटाल वालों की हेकड़ी के आगे कॉलोनीवासी व् सीसीएल सुरक्षा कर्मी भी बौने साबित हो रहे है। यही नहीं कॉलोनी वासियों को स्थानीय पुलिस भी सहयोग करने से कतरा रही है। खटाल वाले कभी भी और कहीं भी कॉलोनी में भूसा भरा ट्रक खड़ी कर बिना किसी की परवाह अथवा आपत्ति भूसा उतारना अपनी दबंगई समझते है। आपत्ति करनेवाले कॉलोनी वासियों के साथ वे तू-तड़ाक करने से भी नहीं हिचकते है।
ताज़ा वाकया 4 मई का बताया जाता है। जब गायत्री कॉलोनी के बिचोबीच एकबार फिर खटाल वालो ने कॉलोनी वासियों की बिना परवाह किए भूसा भरा ट्रक खड़ी कर भूसा उतारना शुरु कर दिया, जिससे आसपास भूसा उड़ने से फैल रहे दर्जनों कॉलोनी वासी प्रदूषण से सांस लेने में दिक्कत महसूस करने लगे। कॉलोनीवासियों द्वारा मना करने पर खटाल के आधा दर्जन से अधिक महिला पुरुष पहुंचकर अपनी हेकड़ी व् दबंगई दिखाते हुए जबरन भूसा उतरवाना शुरु कर दिया। इसकी सूचना महाप्रबंधक कार्यालय के सुरक्षा प्रभारी मो. इबरार को दी गयी।
बताया जाता है कि सुरक्षा प्रभारी इबरार के निर्देश पर सुरक्षा कर्मी भुनेश्वर कॉलोनी पहुंचकर ट्रक वहां से हटाने का निर्देश दिया, बावजूद इसके सुरक्षा कर्मी के निर्देश को धत्ता बताते हुए खटाल वाले भूसा उतारते रहे और सुरक्षा कर्मी बेआवरू होकर वहां से बैरंग लौट गया, जिससे वहां तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गया।
बताया जाता है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना बोकारो थर्मल थाना के नये थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर पिंकू कुमार यादव को देकर हस्तक्षेप की मांग की गयी। इस दौरान खटाल वाले का कहना था कि उनकी बात थाना से हो गयी है। इसके बाद पुनः वहां भूसा उनरने लगा। कॉलोवासियों द्वारा बार-बार आग्रह के बाद थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि गोबिंदपुर में एक सीआईएसएफ जवान की पिटाई की सूचना के बाद जवानो को उधर भेज दिया गया है।
ऐसे में कॉलोनीवासी पुरी तरह बेवस नजर आ रहे थे। इस दौरान खटाल वालो द्वारा अपनी हेकड़ी दिखाते हुए भूसा भरा पुरा ट्रक खाली कर दिया और कॉलोनीवासी हाँफ़ते खाँसते अपने घरों में फैले धुलकण की सफाई करते रहे।
कॉलोनीवासियों के अनुसार खटाल वालो की हेकड़ी व् दबंगई की यह पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व भी ट्रको से भूसा उतारने के सवाल पर खटाल वालो के साथ आयेदिन नोकझोंक होता रहा है, जिसका उनपर कोई असर नहीं है। और तो और खटाल वाले आरोप लगाते हुए कहते है कि उनकी ओर के मार्ग पर हीं उनकी बिरादरी वालो ने घर बना ली है तथा सीसीएल द्वारा सड़क किनारे एंगल लगाने के कारण उधर से ट्रक अंदर नहीं जा सकता है। ऐसे में उनके पास विकल्प नहीं है। सवाल उठता है कि इस स्थिति से कबतक कॉलोनी वासी झूझते और भुगतते रहेंगे। क्या इसपर अंकुश लगाना संभव नहीं है अथवा प्रशासन व् सुरक्षा विभाग की शह खटाल वालो को प्राप्त है?
72 total views, 8 views today