एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल क्षेत्र के स्वांग कोलियरी मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की अध्यक्षता में 18 फरवरी को बैठक संपन्न हुई।
बैठक में आगामी 9 फरवरी को ऑफिसर क्लब चरही में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में बेरमो कोयलांचल के चुने गए केंद्रीय पदाधिकारियों एवं सदस्यों को फूल मालाओं से अभिनंदन किया गया।
सीसीएल स्वांग अतिथि गृह मे आयोजित बैठक में मुख्य रूप से यूनियन के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष चंदन कुमार तिर्वाथा, उपाध्यक्ष अख्तर अंसारी व चंदना डे, सचिव डॉ संतोष कुमार, आदि।
प्रकाश कुमार, छोटे लाल शर्मा व विकास दास, संगठन सचिव बिरेंद्र वर्मा व गंगा देवी सहित कार्यकारिणी के सदस्य रंजीत कुमार सिंह, मुजफ्फर हुसैन, संजय शर्मा, शमशेर अली, पंकज पांडेय, जितेंद्र कुमार, अशोक कुमार सिंह, गणेश यादव, संजय कुमार बख्शी, प्रदीप रविदास उर्फ संजय, देवनारायण चौधरी, रेखा रानी, सुमंत मिश्रा, दीपक वर्मा, अंजू देवी, रामदेव सिंह, संजीव कुमार, ईश्वर साव, संतोष कुमार, मनोज कुमार तिवारी, रितेश कुमार आदि शामिल थे।
बैठक में बेरमो कोयलांचल में व्याप्त श्रमिकों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही सभी नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष विधायक सरयू राय, नवनिर्वाचित सचिव रामेश्वर सिंह फौजी सिर्फ कोयलांचल ही नहीं पूरे देश भर में एक ईमानदार, संघर्षशील तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्भीक लड़ाई लड़ने वाले नेता के रूप में विख्यात है।
इनके चुने जाने से पूरे कोयलांचल के मजदूरो में हर्ष है। वहीं भ्रष्टाचारी नेताओं एवं अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। कहा गया कि आने वाले दिनों में कोलियरी मजदूर कांग्रेस पूरे कोयलांचल में सबसे सशक्त श्रमिक संघ बनकर उभरेगा।
281 total views, 1 views today