एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के कथारा कोलियरी प्रबंधन द्वारा 4 अगस्त को कोलियरी के आसपास अवैध कोयला धंधेबाजो द्वारा बनाए गए दर्जनों सुरंगों को डोजरिंग कर ध्वस्त कर दिया गया। उक्त जानकारी पीओ (PO) के वरीय निजी सहायक आर एस मिश्रा ने दी।
उन्होंने बताया कि पूर्व की भांति कथारा कोलियरी के अवैध खनन वाले स्थानों को लेकर 4 अगस्त की सुबह विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत डोजर की मदद से अवैध खनन स्थल एवं दर्जनों खंतो को ध्वस्त कर दिया गया।
इस कार्य को सफल बनाने में कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी बसंत कुमार साहू, कोलियरी मैनेजर गोपाल सिंह मीणा, सेफ्टी ऑफिसर अनीस कुमार, माइनिंग सुपरवाइजर अवधेश कुमार, दीपक कुमार सहित कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक एसएन पंडित आदि का सराहनीय योगदान रहा।
223 total views, 1 views today