एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के कथारा कोलियरी पश्चिमी छोर में दर्जनों अवैध सुरंगों को 19 फरवरी को कोलियरी प्रबंधन (Colliery management) द्वारा प्रशासन (Administration) के सहयोग से डोजरिंग कर ध्वस्त किया गया। उक्त जानकारी क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी एवं उप कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल ने दी।
इस संबंध में मंडल ने बताया कि अवैध सुरंगों के माध्यम से कोयला तस्करों द्वारा यहां से बड़े पैमाने पर कोयले की चोरी की सूचना मिल रही थी, जिसे लेकर कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी एनके दुबे के निर्देश के पश्चात अवैध सुरंग को ध्वस्त किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से परियोजना पदाधिकारी दुबे के अलावे कोलियरी प्रबंधक गोपाल सिंह मीणा, प्रबंधक अजीत सिंह, आरके सिंह, कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, कथारा कोलियरी के सुरक्षाकर्मी राजू हज्जाम, पप्पू कुमार, महेंद्र मुंडा सहित आधा दर्जन महिला पुरुष सुरक्षाकर्मी व गृह रक्षा वाहिनी शामिल थे।
वहीं परियोजना पदाधिकारी नवल किशोर दुबे ने बताया कि अवैध को बंद करना प्रबंधन और प्रशासन की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसी के तहत वे लगातार अवैध सुरंगो को बंद करने का काम करते रहे हैं, और आगे भी यह क्रम जारी रहेगा।
522 total views, 1 views today