गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। मानसून की पहली बारिश ने हीं वैशाली जिला प्रशासन सहित हाजीपुर नगर प्रशासन को पोल खोलकर रख दिया हैं। नगर प्रशासन के ड्रेनेज सिस्टम ने महज दो घंटे की बारिश मे शहर को पानी से लबालब भर दिया। और तो और वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर समाहरणालय परिसर भी जल मग्न हो गया।
जानकारी के अनुसार बीते 29 जून की रात वैशाली जिले में मॉनसून की पहली वर्षा हुई। यहां 2 से तीन घण्टे हुई झमाझम वर्षा में हाजीपुर शहर का पूरा इलाका पानी से घिर गया। जिला प्रशासन और नगर परिषद हाजीपुर का वर्षा पूर्व नालियों की सफाई का दावा हवा हवाई साबित हुआ। शहर के निचले इलाके गाँधी आश्रम, पूर्वी अनवरपुर, पोखरा मोहल्ला में रहिवासियों के घरों में पानी घुस गया। शहरी क्षेत्र के नाले की सफाई नही होने से पानी की निकसी बाधित रहा।
हाजीपुर शहर के वार्ड क्रमांक 23 का बाग दुल्हन मार्ग नाले में परिवर्तित हो गया। नगर परिषद के पदाधिकारियों से अनुरोध के बाबजूद नाले की सफाई नही हुई। जिसके कारण शहर का हाल बेहाल दिखा।
सबसे आश्चर्य की बात यह कि मानसून की पहली बारिश से वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर समाहरणालय परिषर भी जल जमाव से अछूता नही रहा। पूरे समाहरणालय परिषर में वर्षा का जल जमा हो गया। यहां बड़ी बड़ी बिल्डिंग तो बन गई, लेकिन जल निकासी की व्यवस्था नही किये जाने का नतीजा हाजीपुर की जनता को भुगतना पर रहा है।
ज्ञात हो कि, हाजीपुर शहर में 2 वर्षो से चल रहे सीवरेज का काम भी अधूरा है। इस योजना के कारण शहर की अधिकांश सड़के टूट फुट गई है। जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पर रहा है।
357 total views, 1 views today