राजस्व समन्वय समिति की बैठक में समाहर्त्ता ने दिये कई निर्देश

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिलाधिकारी सह समाहर्ता अमन समीर की अध्यक्षता में 18 सितंबर को समाहरणालय सभागार में राजस्व समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी।

संपन्न बैठक में समाहर्त्ता द्वारा अपर समाहर्ता, डीसीएलआर, अंचलधिकारीयों के राज्य स्तर पर जारी की गयी रैकिंग पर चर्चा की गयी। समाहर्त्ता ने स्पष्ट शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि विभिन्न तरह के दायित्वों के निर्वहन के उपलब्धता के आधार पर राज्य स्तरीय रैकिंग में अपेक्षित सुधार लाने हेतु सभी सतत प्रयत्नशील रहें। अगली बैठक अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले पदाधिकारियों से जवाब तलब करने की चेतावनी भी दी गयी।

बैठक में सभी अंचलाधिकारी को अपने-अपने अंचलों में सभी सरकारी भूमि को चिन्हित कर भूमि बैंक बनाने का निर्देश दिया गया, ताकि विभिन्न विभागों को आवश्यकतानुसार निर्माण हेतु तत्काल भूमि उपलब्ध कराया जा सके।

दाखिल खारिज के लंबित मामले पर समाहर्त्ता द्वारा सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रत्येक बृहस्पतिवार को दाखिल खारिज कैम्प का आयोजन प्रखंड कार्यालय पर करने का निर्देश दिया गया। कैम्प में पुराने दाखिल खरिज का मामला को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में कहा गया कि बासगीत पर्चा वितरण हेतु अभियान बसेरा-2 के अंतर्गत डिजिटाईज मोड में जमीन एवं लाभुकों का चयन कर पर्चा का वितरण किया जाएगा। लोक भू-अतिक्रमण अधिनियम के तहत पूरी प्रक्रिया का पालन करके ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

शहरी क्षेत्र एवं सभी प्रखंडों के बाजार वाले क्षेत्र को प्राथमिकता के आधार पर अतिक्रमण हटवाने का सख्त निर्देश दिया गया। पंचायत सरकार भवन जहाँ अभी तक नही बना है वहाँ जमीन चिह्नित कर अविलम्ब प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा, सभी डीसीएलआर एवं सभी अंचलाधिकारीगण उपस्थित थे।

 89 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *