रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। भाजपा झारखंड प्रदेश द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों और वीर वीरांगनाओं के सम्मान में दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बनने वाले अमृत वाटिका के लिए बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के ग्रामीण हलकों से चावल व् मिट्टी संग्रह किया गया।
जानकारी के अनुसार कसमार प्रखंड भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सभी पंचायतों से 8 अक्टूबर को मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत घरों से मिट्टी संग्रह कर कलश में एकत्रित कर रांची भेजा जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में भाजपा नेता लक्ष्मण कुमार नायक, अनिल स्वर्णकार, संजय सिंह, कुमार पांडेय, परमेश्वर नायक, भवानी मुख़र्जी, रामलाल ठाकुर, राजेश्वर महतो, बीणा देवी, हिन्दू मुख़र्जी, विक्रम नायक, रामचरण महतो, सुदामा महतो, सुरेंद्रनाथ महतो, कमल दास आदि द्वारा अग्रणी भूमिका का निर्वाह किया गया।
156 total views, 1 views today