प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। गिरिडीह डिवीजन के हद में उप डाकघर ढोरी में कार्यरत चंद्रशेखर कुमार को विभागीय परीक्षा में चयनित किया गया। डाक सहायक पद पर चंद्रशेखर के चयनित होने पर गोमियां अनुमंडल के डाक कर्मचारियों हर्ष है। अब शाखा डाक कर्मचारी से प्रमोशन होकर डाक सहायक पद पर वे कार्य करेंगे।
जानकारी के अनुसार विभागीय परीक्षा में चयनित चंद्रशेखर का विभाग द्वारा तय किया जाएगा कि किस डाकघर के अंतर्गत अपना योगदान देते हैं। योगदान से पूर्व उन्हें 3 महीना का विभागीय ट्रेनिंग दिया जाएगा।
उनके सम्मान में 25 अक्टूबर को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में ढ़ोरी उप डाकघर के उप डाकपाल प्रकाश रंजन, फुसरो बाजार उप डाकघर के उप डाकपाल रवि रंजन कुमार, डाक अभिकर्ता शंभू सिंह, रमेश स्वर्णकार, एतवारी महतो, राजेश कुमार, गौरव कुमार, सुरेंद्र प्रसाद वर्मा इत्यादि ने उन्हें सम्मानित किया।
205 total views, 1 views today