प्रहरी संवाददाता/मुंबई। घाटकोपर पूर्व के नाथपाई नगर में स्थित पुणे विद्यार्थी गृहास विद्या भवन स्कूल के प्राइमरी की प्रधानाध्यापिका शुभांगी जाधव का विदाई समारोह संपन्न हुआ। श्रीमती जाधव ने अपने कैरियर की शुरुआत 39 वर्ष पूर्व इसी स्कूल में बतौर शिक्षिका की थीं, और अब प्रधानाध्यापिका हो कर सेवानिवृत हो रहीं हैं।
31 जुलाई रविवार को उनका कार्यकाल समाप्त हो गया। इससे पूर्व संचालक मंडल व सहयोगियों की सिफारिश पर शनिवार दोपहर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर विदाईभोज का भी आयोजन किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार पुणे विद्यार्थी गृहास विद्या भवन में श्रीमती शुभांगी जाधव अंग्रेजी माध्यम (English Medium) में बतौर शिक्षिका 27 वर्ष और प्रधानाध्यापिका के पद पर उन्होंने 12 वर्ष काम किया है। उन्होंने अपने पद की गरिमा को बरकरार रखते हुए छात्रों को अनुशासित रखा। श्रीमती जाधव की विदाई समारोह पुणे विद्यार्थी गृहास कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के सभागृह में आयोजित किया गया।
इस समारोह में पूर्व संचालक के एन शिरकंडे , निदेशक आर वी बोर्हाडे, डी पी मिसाल, सलाहकार टी आर दौंडकर, प्रिंसिपल डॉ. अजय कुमार पाठक के आलावा बड़ी संख्या में स्कूल प्रबंधन (School Management) के सदस्य मौजूद थे। इस मौके पर स्कूल बस के चालक व उनके सहायकों ने प्रधानाध्यापिका श्रीमती शुभांगी जाधव का स्वागत किया।
182 total views, 1 views today