एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढ़ोरी महाप्रबंधक कार्यालय सुरक्षा विभाग में 22 अप्रैल को सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सहकर्मी साथियों ने सेवानिवृत्त सुरक्षा प्रहरी मिसिर बाउरी को भावभीनी विदाई दी गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एरिया सिक्योरिटी ऑफिसर सीताराम उड़के ने सेवानिवृत्त सुरक्षा प्रहरी बाउरी को शॉल ओढ़ाकर और उपहार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी उड़के ने कहा कि मिसिर बाउरी के योगदान के फलस्वरूप कंपनी सफलता के मार्ग पर अग्रसर है। निश्चित रूप से उनके अनुभव की कमी हम सभी को महसूस होगी। उन्होंने कहा कि आप सब की मेहनत और सार्थक प्रयास से कंपनी नई ऊंचाई छू रही है। उन्होंने बाउरी को जीवन की दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं दी।
156 total views, 1 views today