प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में इंडियन बैंक अंगवाली शाखा में कार्यरत शाखा प्रबंधक सुशील कुमार हांसदा का स्थानांतरण पश्चिम बंगाल की एक शाखा में कर दिया गया है।
इसे लेकर 12 जून को बैंक शाखा में साथी कर्मियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। सहयोगियों ने उन्हें उपहार भी भेंट किया।
मालूम हो कि, हांसदा के स्थान पर उत्तरप्रदेश की शाखा से नए प्रबंधक यहां शीघ्र योगदान देंगे। फिलवक्त हांसदा ने 12 जून को अपना कार्यभार सहायक रोहित कुमार को सौंप दिया है।
हांसदा के विदाई के मौके पर रोहित कुमार के आलावे खजांची रामअवतार वाल्मीकि, सविता कुमारी, अंगद रजवार, सुरक्षा प्रहरी शिवजी प्रसाद पांडेय, बैंक सखी सुलेखा कुमारी, श्रीमती देवी, आया साबिया देवी आदि उपस्थित थे।
172 total views, 1 views today