एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। विस्थापित एवं स्थानीय परियोजना प्रभावित कोयलांचल स्तरीय संवेदक संघ की बैठक 7 अगस्त को बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में दुर्गा मंदिर करगली के प्रांगण में आयोजित किया गया। अध्यक्षता रंजीत महतो ने की।
बैठक में सीसीएल (CCL) द्वारा दो लाख तक का ठेका ऑफलाइन (Offline) करने के आदेश की समीक्षा की गई। बैठक में कई संवेदकों ने कहा कि सीसीएल द्वारा लागू किया गया रेवेन्यू का 15 प्रतिशत ऑफलाइन करने के निर्णय से संवेदक संतुष्ट नहीं है। उसे बढ़ाकर 70 प्रतिशत किया जाए, ताकि छोटे-छोटे संवेदको की रोजी-रोटी चल सके।
बैठक में मुख्य रूप से बिनोद शर्मा, मदन कुमार महतो, भोलू खान, मोहन दास, गुलाब खान, दीपक कुमार महतो, हेमलाल महतो, बसंत सिंह, झड़ी महतो, बिष्णु कुमार सिंह, उदय प्रताप,
प्रशांत कश्यप, तेजलाल महतो, अनिल कुमार, धन्नू राम, उमेश प्रजापति, संतोष कुमार सिंह, टेकलाल महतो, गुड्डू सिंह, अरुण सिंह, उपेंद्र कुमार, बीरन लोहार, संजय गोप, प्रदीप कुमार महतो, प्रकाश कुमार, विजय विश्वकर्मा, अनूप कुमार मित्रा, मो खुर्शीद आलम, मनोज सिंह, अनिल कुमार सिंह, हरिशंकर मिश्रा, मनोज कुमार गुप्ता, समरेश कुमार, विजय कुमार महतो, टेक नारायण महतो, अशोक सिंह, विक्की कुमार महतो, प्रवीन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
258 total views, 1 views today