दशहरा पर कोयला कामगारो की बल्ले बल्ले, मिलेगा 93,750 रुपए बोनस

नंद कुमार सिंह/फुसरो (बोकारो)। कोल इंडिया लिमिटेड में कार्यरत कामगारों की इस साल की दशहरा अच्छी होनेवाली है। कोल इंडिया मानकीकरण की बैठक में प्रबंधन और श्रमिक प्रतिनिधियों में रस्सा कसी के बाद बोनस की राशि ₹93750 देने पर सहमति बनी।

ज्ञात हो कि, कोयला कामगारों को दुर्गा पूजा में बोनस भुगतान को लेकर 29 सितंबर को देश की राजधानी नई दिल्ली के स्कोप कंप्लेक्स लोधी रोड स्थित कोल इंडिया मुख्यालय में मानकीकरण कमेटी की बैठक हुई। आयोजित बैठक में यूनियन की ओर से डेढ़ लाख रुपए का बोनस राशि का प्रस्ताव रखा था, जिसपर कोल इंडिया प्रबंधन ने 85 हजार रुपए देने की बात कही।

इस पर लंबी चर्चा और बहस हुई। बाद में यूनियन ने एक लाख पच्चीस हजार रुपए देने की मांग की। प्रबंधन इस पर राजी नहीं हुआ। बताया जाता है कि बोनस राशि निर्धारण में अंतर के बाद यूनियन प्रतिनिधि मीटिंग से बाहर निकल गए और आगे की बातचीत के लिए रणनीति बनाई। बैठक दोबारा प्रारंभ हुई। अंततः 93,750 रुपए पर सहमति बनाते हुए मुहर लगाई गई। उक्त जानकारी श्रमिक संघ एचएमएस के शिव कुमार यादव ने दी। उन्होंने बताया कि मानकीकरण समिति की बैठक की अध्यक्षता कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद ने की।

करीब छह घण्टे तक चली बैठक में प्रबंधन की ओर से कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध विनय रंजन, निदेशक वित्त कोल इंडिया मुकेश अग्रवाल, बीसीसीएल तथा ईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक सिमरन दत्ता, डीपी एमसीएल केशव राव, डीपी सीसीएल हर्ष नाथ मिश्रा, डीपी एनसीएल मनीष कुमार, डीपी बीसीसीएल एमके रमैय्या, डीपी ईसीएल मंजर आलम, डीपी एसईसीएल बिरंची दास,

डीपी डब्ल्यूसीएल बिक्रम घोष, डीपी सिंगरेनी जीवी रेड्डी, डीटी (सीएआरडी) सीएमपीडीआई शंकर नागचारी की मौजूदगी रही, जबकि यूनियन नेताओं में बीएमएस से सुधीर एच. घुरडे, मजरूल हक अंसारी, एचएमएस से नाथूलाल पांडेय, शिव कुमार यादव, एटक से रमेंद्र कुमार, सीटू से डीडी रामनंदन शमिल हुए।

इसी तरह अल्टरनेटिव सदस्य के तौर पर बीएमएस से यदगिरी सथाइहा, एचएमस से रियाज अहमद, एटक से हरिद्वार सिंह, सीटू से आरपी सिंह भी सम्मिलित हुए। कोयला कामगारों को ₹93750 बोनस मिलने की घोषणा से कोयला नगरी, धनबाद तथा बेरमो कोयलांचल में एक ओर कार्यरत श्रमिकों में हर्ष व्याप्त है वहीं दूसरी ओर त्यौहार में भी मायूस क्षेत्र के व्यवसायी बल्ले बल्ले करने लगे है।

 97 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *