नंद कुमार सिंह/फुसरो (बोकारो)। कोयला कर्मियों को बढ़े हुए वेतन का लाभ जुलाई 2023 से मिलना शुरू हो जाएगा। पुरे देश के कोयला खदानों में कार्यरत 2.62 लाख कोयला कर्मचारियों को 23 माह का एरियर मिलना है। वेतन समझौता जुलाई 2021 से लागू किया गया है, जो जून 2026 तक प्रभावी रहेगा।
कोल इंडिया ने सभी कोयला कंपनियों को एरियर भुगतान को लेकर तैयारी करने के लिए कहा है। कोयला कर्मियों को होने वाला है नुकसान। जानकारी के अनुसार कोयला कर्मियों को मूल वेतन में बढ़ोतरी का एरियर भुगतान के रूप में मिलेगा। उन्हें भत्ता बढ़ोतरी का एरियर भुगतान नहीं दिया जाएगा।
भत्ता बढ़ोतरी का लाभ कोयला कर्मियों को वेतन बढ़ोतरी के वेतन जिस माह से मिलती है। उसी माह से इसका लाभ मिलता है। कर्मियों का कहना है कि इससे काफी नुकसान कोयला कर्मियों को होगा। प्रबंधन को अपनी पुरानी नीति में बदलाव करना चाहिए। यूनियन को भी इस पर गंभीरता से सोचने की जरूरत है।
122 total views, 1 views today