लंबे संघर्ष के लिए कोयला मजदूर तैयार रहें-विधायक

इंटक को कमजोर करने की मंशा कभी सफल नहीं होगी-अनूप

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। वर्तमान केंद्र की मोदी सरकार उद्योग और मजदूर विरोधी नीति के तहत कार्य कर रही है। बड़े औद्योगिक घराने को मजबूत करने तथा उसके हाथ केंद्र सरकार कठपुतली बनी है। इसका हर हाल में हर स्तर पर विरोध होगा।

केंद्र सरकार की मंशा कभी सफल नहीं होगी। उक्त बातें राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए बेरमो के विधायक व इंटक के राष्ट्रीय सचिव कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह ने कही।

विदित हो कि, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन का प्रतिनिधिमंडल इंडियन नेशनल माइंस वर्कर्स फेडरेशन के होने वाले अधिवेशन के संबंध में यूनियन की ओर से अपने नेता के पास वेतन समझौता को लेकर चर्चा में भाग ले रहे थे।

उन्होंने अपने संगठन के लोगों को कहा कि आप पूरे मजबूती के साथ मजदूर समस्याओं के निराकरण के लिए संगठित रहें। हर हाल में श्रमिक हितों की रक्षा होगी। संगठन के पदाधिकारी मजदूरों के सुख-दु:ख में शरीक होकर अपने दायित्व का निर्वाह करें। कोयला उद्योग का किसी भी हाल में निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा।

विधायक ने कहा कि कोयला उद्योग के राष्ट्रीयकरण देश की प्रधानमंत्री रही आयरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गांधी की देन है। केंद्र सरकार कोयला उद्योग के मजदूरों को पुनः निजीकरण के रास्ते पर ले जाने का प्रयास कर रही है, जिसे किसी भी हालत में संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि कोयला मजदूरों के जीवन में इंदिरा गांधी की आत्मा समाहित है। इसकी रक्षा हर हाल में होगी। राज्य सरकार को ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का भय दिखाकर अस्थिर करने का प्रयास हो रहा है। यह झारखंड में मिले जनादेश का अपमान है।

विधायक सिंह ने कहा कि कुछ लोग सत्ता पे येन केन प्रकारेण काबिज होना चाहते हैं। जिसे कांग्रेस जन पूरे मजबूती के साथ यूपीए महागठबंधन के साथ चट्टानी एकता के साथ खड़े हैं।

उन्होंने कहा कि बेरमो कोयलांचल के तीनों क्षेत्र में अति शीघ्र जल्द श्रमिक संवाद स्थापित कर उनके समस्याओं का निराकरण करना मेरी प्राथमिकता है। प्रबंधन श्रमिक के मूलभूत समस्याओं के निराकरण में सार्थक पहल करें, अन्यथा प्रबंधन को संगठन का कोप भाजन बनना पड़ेगा।

इस अवसर पर राकोमयू सीसीएल सचिव व कथारा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, रीजनल कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष अंजनी त्रिपाठी, संगठन सचिव वेदव्यास चौबे, शाखा सचिव इस्लाम अंसारी, क्षेत्रीय सहायक सचिव आशीष चक्रवर्ती, मोहम्मद शमीम, कमलकांत सिंह, सूर्यकांत त्रिपाठी, राकेश कुमार, देवाशीष आस, संतोष सिन्हा, अमनदीप सिंह, आदि।

भीखम कुमार, विजय नायक, संतोष राम गोड, युवा कांग्रेस के विजय यादव, पेटरवार प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष व राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद शबीर अंसारी, विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, परवेज अख्तर, लल्लन रवानी, प्रमोद यादव सहित अन्य उपस्थित थे।

 205 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *