प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बेरमो कोयलांचल के कोयला व्यापारी 11 अक्टूबर को सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद (CMD PM Prasad) से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया।
ढोरी, बीएंडके (B&K) और कथारा तीनों एरिया के सभी परियोजना में लोकल सेल में ई-ऑक्शन के माध्यम से कोयला की बिक्री करने की मांग रखी गई है। ताकि क्षेत्र में लोगों को रोजगार मिले और कोयला से जूड़े सभी तरह के व्यापारी इसका लाभ लेकर रोजगार से जूड़े रहें।
बताया गया कि ई-आक्सन से कोयले का उठाव होने से सीसीएल को भी अधिक फायदा होगा। सीएमडी प्रसाद ने कहा कि आगामी 10 नवंबर से लोकल सेल में पर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध कराया जाएगा।
ताकि कोयला व्यापारी को किसी प्रकार का दिक्कत का सामना ना करना पड़े। इसके बाद निदेशक तकनीकी, जीएम सेल्स, सतर्कता विभाग सहित सांसद गिरिडीह, विधायक गोमियां व् अन्य गणमान्यो से कोयला व्यवसायी मिले।
मौके पर मनोज शर्मा, सुनील सिंह, अभय कुमार सिंह, मंटू सिंह, अरुण सिंह, छोटू सिंह, योगेंद्र गुप्ता, राजकुमार आदि उपस्थित थे।
258 total views, 1 views today