प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके एरिया के कारो ओसीपी से जुड़े कोयला व्यापारियों ने 18 अप्रैल को नए पीओ शंभु कुमार झा से परियोजना कार्यालय मे मिलकर लोकल सेल में आ रही समस्याओं से अवगत कराया।
इस अवसर पर कोयला व्यापारियों ने कहा कि एरिया सेल प्रबंधन द्वारा कोयला उठाव में भेदभाव की नीति अपनाई जा रही है। कहा कि लोकल सेल चलने से डीओ होल्डर, ट्रक मालिक, चालक, ग्रामीण, विस्थापित, मैनुअल लोडिंग मजदूर, क्षेत्र की महिलाओं व स्थानीय बेरोजगारों को लाभ मिलता है।
यहां पीओ शंभू कुमार झा ने कहा कि डीओ होल्डर की मांगों को गंभीरता पूर्वक से लेकर समाधान किया जायेगा। ताकि किसी प्रकार की उन्हें परेशानी न हो।
मौके पर व्यापारी मिठू सिंह, मुन्ना सिंह, टिरू महतो, गोरा सिंह, पप्पू सिंह, अनिल सिंह, अमित कुमार सिंह आदि ने कारो ओसीपी मे लोकल सेल सुचारु रूप से चलाने का मांग किया। वार्ता में सेल ऑफिसर वी सी शुक्ला सहित डी पी सिंह, मिठू सिंह, अनिल सिंह, मुकेश सिंह, सोनू सिंह, रोहित सिंह, विमोर सिंह, हिमांशु सिंह, संजीत सिंह, बिट्टू कुमार आदि मुख्य रूप से शामिल थे।
110 total views, 1 views today