सुरक्षा नियमों से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं-महाप्रबंधक
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी एनईपीएल के डंपरों द्वारा खतरनाक ढंग से कोयला पत्थर की ढुलाई की जाती है, जिससे आम रहगीरो में भय व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार कथारा क्षेत्र के जारंगडीह से आउटसोर्सिंग कंपनी एनईपीएल द्वारा ओभर वर्डेन बोल्डर की ढुलाई कर खदान से डंपरों में बंद भूमिगत खदान के समीप ले जाकर गिराया जाता है। इस क्रम में डंपरों में लोड किया गया बड़े-बड़े बोल्डर आधे से अधिक डंपर के बाहर लटका रहता है। जिससे यहां कभी भी दुर्घटना घटित हो सकता है।
बानगी के तौर पर 25 जुलाई की अहले सुबह जांच के क्रम में एनईपीएल आउटसोर्सिंग कंपनी की डंपर क्रमांक-OD35D /6859 में लदा बोल्डर खतरनाक स्थिति को दर्शा रहा है। इसे लेकर आम जनों द्वारा कड़ी आपत्ति जताते हुए उक्त डंपर के ऑपरेटर को कड़ी लताड़ लगाई गयी।
इस संबंध में क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने इसकी जांच कर आवश्यक सुधार की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि वे अपने कार्यकाल से सुरक्षा से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे।
154 total views, 1 views today