कोयला उत्पादन लक्ष्य 33 लाख टन को हर हाल में पूरा करेंगे-पीओ

एएडीओसीएम अमलो मे तीन सेवानिवृत कर्मियों को दी गई विदाई

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना में 3 अप्रैल को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

जानकारी के अनुसार परियोजना के कैंटीन मे आयोजित सम्मान समारोह में पीओ राजीव कुमार सिंह ने तीन सेवानिवृत कर्मी एमटीके अजय सिंह, फीटर सुरजन भूईया और डंपर ऑपरेटर मोतीलाल बीपी को शॉल ओढ़ाकर और उपहार देकर सम्मानित किया। साथ हीं सेवानिवृत कर्मियों के योगदानों को याद करते हुए उनके शेष जीवन सुखमय होने की कामना की गयी।

समारोह में पीओ सिंह ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में 33 लाख टन लक्ष्य कोयला उत्पादन का मिला है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से प्राप्त लक्ष्य को अवश्य पूरा करेगे। कहा कि सुरक्षा नियम का पालन, मेन और मशीन का उपयोग करेगे। कहा कि औद्योंगिक संबंध बरकरार रखने का पूरा प्रयास करेगे।

इस अवसर पर मैनेजर मुनीनाथ सिंह ने सभी सेवानिवृतों को माला पहनाकर और उपहार देते हुए उनके सुखमय भविष्य की कामना की। आरसीएमयू सचिव गणेश मल्लाह और कार्मिक प्रबंधक अभिषेक सिंहा ने कहा कि नौकरी करने वालों के लिए एक दिन सेवानिवृत निश्चित है। स्वास्थ्य का पूरा घ्यान और परिवार को समय दें। कार्यक्रम का संचालन आरसीएमयू अमलो शाखा अध्यक्ष जयराम सिंह ने किया।

इस अवसर पर संतोष कुमार, कमल उपाध्याय, रूभमनु, अनुराग कुमार, यूनियन प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, राजेश अखौरी, डोमन महतो, शशांक शेखर, ईश्वर रविदास, मोती रजवार, रविंद्र सिंह, राजेश महतो, धर्मेंद्र कुमार आदि दर्जनो कामगार उपस्थित थे।

 56 total views,  56 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *