परियोजना को मार्च तक 22 लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य
प्रतिदिन हजार टन कोयला उत्पादन करना लक्ष्य-पीओ
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के कारो परियोजना में ब्लास्टिंग को लेकर डीजीएमएस की प्रमिशन मिल गई है। कारो माइंस का पिछले जून माह से ब्लास्टिंग बंद है, जिसके कारण परियोजना का कोयला उत्पादन प्रभावित है।
जानकारी के अनुसार प्रबंधन द्वारा 7 दिसंबर को परियोजना में ब्लास्टिंग कर टेस्टिंग किया गया। माइंस का कोल फेस समाप्त होने व खदान कारो गांव के नजदीक आने के कारण परियोजना में ब्लास्टिंग पर अंकुश लग गया था।
इस संबंध में कारो के परियोजना पदाधिकारी (पीओ) मनोज सिंह ने कहा कि परियोजना का ब्लास्टिंग प्रमिशन मिलने से कोयला उत्पादन की गति में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि पिछले लगभग 6 माह से ब्लास्टिंग नही होने के कारण परियोजना का कोयला उत्पादन ग्राफ गिर गया है। चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में कारो परियोजना को 22 लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इसके अनुरूप प्रत्येक दिन 7 हजार टन कोयला उत्पादन करना है, जिसमें गिरावट आ गया है। उन्होंने बताया कि कारो परियोजना चालू वित्तीय वर्ष में अबतक 3 लाख 63 हजार टन कोयला उत्पादन कर सका है। वहीं पिछले वित्तीय वर्ष 22-23 में 20 लाख टन, वर्ष 2021-22 में 27 लाख 50 हजार टन लक्ष्य प्राप्त किया था।
बताते चले कि पिछ्ले माह कारो प्रबंधन ने डीजीएमएस को पत्र लिख कर परियोजना के खदानों में ब्लास्टिंग करने की परमिशन की मांग किया था, ताकि कोयला उत्पादन को सुचारु रूप से की जा सके।
106 total views, 1 views today