एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब (Officers club) परिसर में 23 फरवरी की संध्या कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया।
अध्यक्षता बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के पंजाबी (General manager M K Punjabi) तथा संचालन कथारा एवं जारंगडीह के परियोजना पदाधिकारी नवल किशोर दुबे ने किया।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि सीसीएल (CCL) के कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, जेनरल सेक्रेटरी अशोक कुमार मौजूद थे। इस अवसर पर कथारा जीएम (GM) पंजाबी ने कहा कि हमारा उद्देश्य एसोसिएशन की आंतरिक संरचना को सुधार करना होगा, तभी हम सारा कार्य सुचारू रूप से कर सकेंगे।
उन्होंने अधिकारीयों से अपील किया कि आपस में एकता बनाये रखें, तभी आपकी बात को सुना जाएगा। सीएमओएआई उपाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने कहा कि कॉल इंडिया का पीआरपी का भुगतान हो गया, किंतु हम लोगों को लड़ना नहीं आता।
यदि आप सब एकता व तरीके से तमाम एरिया से 10 10 ऑफिसर एकजुट होकर 50 आदमी हो जाए, तब हम सब एकताबद्ध होकर फाइट करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी नौकरी 29 वर्ष हो गया है। आज भी ₹50 महीने के चंदा के रूप में एसोसिएशन को देते आ रहा हूं। जेनरल सेक्रेटरी अशोक कुमार ने भी आपस में समन्वय बनाकर चलने की बातें की।
जबकि कथारा क्षेत्रीय शाखा अध्यक्ष नवल किशोर दुबे ने कहा कि इस तरह से आपस में समन्वय बनाकर हम अपने एसोसिएशन को सशक्त और सशक्त बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक चुनाव की बात है तो यहां के अधिकारी को एसोसिएशन का अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष बनाकर कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन को मजबूत और सशक्त बनाया जा सकता है। दुबे ने कहा कि एकता में काफी बल होता है।
इस मौके पर महाप्रबंधक उत्खनन जेएस पैकरा, गोविंदपुर के परियोजना पदाधिकारी परशुराम नायक, कथारा वाशरी के परियोजना पदाधिकारी उमेश कुमार, स्वांग वाशरी पीओ बिजय कुमार, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मेघनाथ राम, क्षेत्रीय सेफ्टी अधिकारी केके झा, क्षेत्रीय सर्वेयर राकेश कुमार चंद्र, वी टी इंचार्ज सुनील कुमार गुप्ता, प्रबंधक दुर्गेश कुमार सिन्हा, आरके सिंह, नीरज कुमार सिंह, आदि।
प्रोजेक्ट इंजीनियर अभिजीत दत्ता, बीके बसाक, आर एन पांडेय, एके सिंह, सेफ्टी अधिकारी संतोष कुमार, साइडिंग प्रबंधक देवनंदन कुमार, प्रबंधक कार्मिक सुभाष चंद्र पासवान, आरपी यादव, वित्त प्रबंधक प्रवीण कुमार, उप प्रबंधक चंदन कुमार, गुरु प्रसाद मंडल सहित क्षेत्र के सौ से अधिक अधिकारीगण मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन कृष्ण मुरारी ने किया।
493 total views, 1 views today