एस. पी. सक्सेना/रामगढ़ (झारखंड)। कोलियरी क्षेत्रों में कोल इंडिया लिमिटेड की अनुशंगी इकाई सीसीएल के सहयोग से संचालित विधालय का संगठन कोयला खदान शिक्षक मोर्चा की बैठक 25 अप्रैल को रामगढ़ जिला के हद में बरकाकाना स्थित राजकीय मध्य विद्यालय घुटुआ में आयोजित किया गया। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णयों लिया गया।
मोर्चा के सीसीएल जोनल अध्यक्ष प्यारे लाल यादव ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि कोलियरी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों ने कोल इंडिया तथा सीसीएल से अनुदानित स्कूलों में लम्बे समय तक अपनी सेवा दी है।
इन शिक्षकों के वेतन बढ़ोतरी तथा बेहतरी के लिए संसदीय कमेटियों की सिफारिशों तथा न्यायालयों में हुए जीत को समय पर लागू नहीं करने के कारण शिक्षक लगातार सेवानिवृत्ति के तरफ बढ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कम्पनी करार के बावजूद शिक्षकों को सेवानिवृत्ती लाभ नहीं दे रही है।
सीसीएल प्रबंधन द्वारा उक्त विधालयों में शिक्षक के ईकाई काटे जा रहे हैं। नए शिक्षकों की बहाली को सीसीएल प्रबंधन मानने से मना कर रहा है, जिससे विधालयों में शिक्षक घटते जा रहे हैं। इन्ही तमाम मुद्दों को लेकर बैठक में निर्णय लिया गया कि शिक्षक मोर्चा के महामंत्री बी के सिंह के नेतृत्व में शिक्षक शीघ्र ही उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करेंगे।
यादव ने बताया कि इसके लिए सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही दिल्ली जाएगा। बैठक में मोर्चा के केंद्रीय महामंत्री बी के सिंह, केंद्रीय उपाध्यक्ष राम अयोध्या सिंह, बीसीसीएल के सचिव एच के पांडेय, कथारा क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद के अलावा लालचंद ठाकुर, सुभाष सिंह, मनोरंजन ओझा, सीके मिश्रा, राजीव रंजन मिश्रा, भीम सिंह, कमलेश सिंह, रंभा सिंह, लोकनाथ महतो सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।
218 total views, 2 views today