आगामी 13 नवंबर को चुनाव व् 22 को होगा सीसीएल मुख्यालय पर आंदोलन-महामंत्री
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल मुख्यालय प्रबंधन के शिक्षक विरोधी नीति के खिलाफ आगामी 22 नवंबर को कोयला खदान शिक्षक मोर्चा सीसीएल मुख्यालय पर जोरदार आंदोलन करेगी।
उक्त बातें कोल इंडिया द्वारा संचालित व अनुदानित विधालयों का संगठन कोयला खदान शिक्षक मोर्चा के केन्द्रीय महामंत्री बी के सिंह ने 22 अक्टूबर को शिक्षकों को संबोधित करते हुए कही। महामंत्री सिंह बीते 21 अक्टूबर को सीसीएल मुख्यालय रांची में अधिकारियों से बैठक के बाद 22 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में संडेबाजार स्थित सीसीएल अनुदानित शिशु विकास विधालय में बैठक को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि सीसीएल अपने दमनात्मक नीति से एडेड स्कूलों को बंद करना चाहता है, जिसे कत्तर्ई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीसीएल प्रबंधन को उन्होंने साफ साफ कह दिया है कि सत्र 2020-21 की तरह बिना किसी शिक्षक ईकाई को काटे सत्र 2021-22 में अनुदान राशि का भुगतान करें। य
काटी गई राशि का भुगतान और शिक्षक ईकाई शीघ्र ही नहीं जोड़ा गया तो सीसीएल के शिक्षक आगामी 22 नवंबर को सीसीएल मुख्यालय का मुख्य द्वार जाम कर तानाशाही के विरोध में एक दिवसीय आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि आंदोलन के बाद आगे की नीति तय होगी। सिंने कहा कि कोरोना काल में अनुदानित विद्यालयों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गया था। इ
बाद धीरे धीरे पुनः पटरी पर आने लगा, लेकिन विद्यालय शिक्षकों में सुधार नहीं आया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी जब कोई सीधे मुंह बात नहीं करता था तब भी उन्होंने शिक्षकों के हितों के लिए लगातार प्रयास जारी रखा। स
में शिवसेना सांसद संजय राउत ने शिक्षकों के दर्द को रखा तो उन्हें ईडी और सीबीआई द्वारा मामला बनाकर फंसा दीया गया। उन्होंने कहा कि सीसीएल के पूर्व सीएमडी गोपाल सिंह मीठा बोलकर मोर्चा को केवल छलने का काम किया।
केंद्रीय महामंत्री सिंह ने कहा कि अनुदानित विद्यालयों के शिक्षकों ने अपना पुरा जीवन लगा दिया, जबकि आज उन्हें खाली हांथ रिटायर कर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी 13 नवंबर को रामगढ़ जिला के हद में मोर्चा के सीसीएल शाखा का चुनाव होगा। इबाद आगामी 22 नवंबर को सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस का घेराव किया जायेगा।
उन्होंने मोर्चा के पदाधिकारियों से वित्त वर्ष 2019-20, 2020-21 तथा 2021-22 में किस विद्यालय में कितना यूनिट आवंटित था उसका विवरण मांगा।
बैठक को मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष राम अयोध्या सिंह, केंद्रीय संगठन मंत्री आर पी सिंह, संगठन मंत्री तिजन करमाली, कथारा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार यादव के अलावा मो. असलम, सत्यनारायण प्रसाद सिंह, युगल किशोर झा, रामजी प्रसाद, अम्बिका सिंह, बिरमणि पांडेय, साजेश कुमार सहित कई शिक्षकों ने संबोधित किया। ज
बैठक में उपरोक्त के अलावा शिक्षक नयन कुमार बनर्जी, शतीश्वर गोप, ममता सिन्हा, पूजा कुमारी, निलम देवी सहित दर्जनों शिक्षक व प्रधानाध्यापक मौजूद थे।
199 total views, 1 views today