एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कोयला खदान शिक्षक मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल 13 जनवरी को राज्यसभा सांसद खीरू महतो से उनके आवास में भेंट की। भेंट के क्रम में प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा सांसद महतो को सीसीएल प्रबंधन द्वारा उनके लंबित अनुदान राशि सहित विद्यालयों के विकास में किए जा रहे भेदभाव से अवगत कराया।
राजयसभा सांसद से भेंट में मोर्चा प्रतिनिधिमंडल सीसीएल द्वारा संचालित एवं अनुदानित विद्यालयों की समस्या समाधान का आग्रह किया। राज्यसभा सांसद खीरु महतो ने प्रतिनिधि मंडल को जल्द समस्या समाधान का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कोयला खदान शिक्षक मोर्चा के सीसीएल शाखा अध्यक्ष प्यारे लाल यादव कर रहे थे।
मोर्चा द्वारा राजसभा सांसद को कोल इंडिया द्वारा प्रेषित पत्र जिसका पत्रांक- CIL/C5/C/55131/2019 दिनांक 13/ 3/ 2019 का हवाला देते हुए उक्त पत्र का सीसीएल प्रबंधन द्वारा पालन करने के लिए दबाव बनाने का आग्रह किया।
मौके पर प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से कोयला खदान शिक्षक मोर्चा सीसीएल अध्यक्ष प्यारे लाल यादव के अलावा सत्यनारायण सिंह, अशोक कुमार पांडेय, जयदेव नाथ, संतोष यादव, के के सिंह, गुलाब चंद्र मिश्र, लोकनाथ महतो, मनोरंजन ओझा, जगन्नाथ महतो, टी के मिश्रा आदि शामिल थे।
157 total views, 1 views today