एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। कोयला खदान शिक्षक मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल 8 सितंबर को सीसीएल के नव पदस्थापित निदेशक कार्मिक (डीपी) हर्ष नाथ मिश्रा से उनके सीसीएल मुख्यालय रांची स्थित कार्यालय कक्ष में मिला। शिक्षकों ने उन्हें बुके देकर अभिनंदन किया।
डीपी से भेंट के क्रम में प्रतिनिधि मंडल ने सीसीएल अनुदानित विद्यालयों में बीते 18 महीने से अनुदान राशि का भुगतान नहीं किये जाने की बातें रखी। साथ हीं डीपी को एक लिखित आवेदन भी सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने डीपी मिश्रा को बताया कि जांच के नाम पर पिछले 18 माह से अनुदानित विद्यालयों का सीसीएल द्वारा वेतन भुगतान नहीं किया गया है।
समस्या सुनने के बाद डीपी ने सकारात्मक पहल करते हुए वहां उपस्थित महाप्रबंधक कार्मिक रेखा पांडेय तथा महाप्रबंधक सीएसआर को शीघ्र भुगतान करने का आदेश दिया, ताकि शिक्षकों को दुर्गा पूजा से पहले अनुदानित राशि का भुगतान संभव हो सके। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि किये जानेवाले कार्रवाई से उन्हें अवगत कराया जाए।
ज्ञात हो कि इसके पूर्व प्रतिनिधिमंडल ने बीते माह सीसीएल के सीएमडी के समक्ष अनुदान भुगतान मामले को रखा था। सीएमडी ने भी विभागीय अधिकारियों को बकाया अनुदान राशि शीघ्र भुगतान करने का आदेश दिया था। बावजूद इसके शिक्षकों का भुगतान अबतक नहीं हो पाया है।
प्रतिनिधिमंडल में कोयला खदान शिक्षक मोर्चा के सीआईएल उपाध्यक्ष सह शिशु विकास विद्यालय संडे बाजार के प्रधानाध्यापक राम अयोध्या सिंह, सीसीएल अध्यक्ष सह सदाफल विद्यालय सेंट्रल कॉलोनी के प्रधानाध्यापक प्यारे लाल यादव, आदि।
ढोरी क्षेत्रीय सचिव भीम सिंह, अरगड्डा क्षेत्र के केके सिंह, संत अन्ना उच्च विद्यालय कुरपनिया के शिक्षक अशोक कुमार पांडेय तथा स्वामी विवेकानंद उच्च विद्यालय जारंगडीह के शिक्षक प्रतिनिधि साजेश कुमार शामिल थे।
230 total views, 2 views today