सीसीएल जोन का चुनाव दशहरा बाद-संगठन मंत्री
प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। कोयला खदान शिक्षक मोर्चा बीसीसीएल जोन केंद्रीय समिति का चुनाव 18 सितंबर को धनबाद स्थित आदर्श शिशु विद्यालय करकेन्द में संपन्न हो गया। संपन्न चुनाव में मोर्चा के बीसीसीएल अध्यक्ष भरत मिश्रा तथा सचिव दुर्गेश कुमार चुने गये।
सीआईएल प्रक्षेत्र के संगठन मंत्री सह बीसीसीएल के चुनाव प्रभारी आर पी सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 18 सितंबर को धनबाद स्थित आदर्श शिशु विद्यालय करकेन्द में आयोजित चुनाव संपन्न कराने में सीआईएल जोन के अनुशासन समिति और चनाव समिति के अध्यक्ष बीरेंद्र प्रताप सिंह, सीआईएल के संगठन मंत्री सह बीसीसीएल के चुनाव प्रभारी स्वयं आर पी सिंह और ईसीएल के अध्यक्ष सह चुनाव प्रवेक्षक कमल कुमार ने अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने बताया कि उक्त चुनाव में बीसीसीएल के सभी अधिकारी निर्विरोध चुने गये। नव निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद कलाम ने प्रमाण पत्र देकर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
सिंह ने बताया कि बीसीसीएल के नवचयनित पदाधिकारी में अध्यक्ष भरत मिश्रा, उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, सचिव दुर्गेश कुमार, संगठन सचिव शंकर कुमार बनर्जी, सह सचिव साजू कुमार महतो और कोषाध्यक्ष भरत महतो निर्वाचित किए गये।
इस अवसर पर बीसीसीएल के मोर्चा से जुड़े सैकड़ों शिक्षकों ने चुनाव में भाग लिया। चुनाव प्रभारी ने कहा कि दशहरा के बाद सीसीएल और सीआईएल का चुनाव संपन्न कराया जायेगा।
217 total views, 2 views today