एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र की एएडीओसीएम अमलो परियोजना में 17 जुलाई को पूर्व की भांति लोकल सेल के तहत कोयले का उठाव प्रारंभ किया गया।
इस संबंध में अमलो ट्रक ओनर एसोसिएशन (Amlo Truck Owner Association) के अध्यक्ष राजन साव ने बातचीत क्रम में कहा कि यहां किसी ट्रक ओनर, डीओ होल्डर या विस्थापितों के साथ भेदभाव नहीं किया जाता है।
सभी क्षेत्रों के ट्रक मालिकों को कोयला उठाव करने दिया जाता है। यहां कोई परिसीमन नहीं है। उन्होंने कहा कि डीओ होल्डर भी सभी ट्रक मालिक को कार्ड देते हैं। उसी के माध्यम से ट्रकों द्वारा कोयला का उठाव होता है।
एसोसिएशन में विस्थापित गांव के लोग भी शामिल है। जो अपना ट्रक लगाकर लोकल सेल के माध्यम से कोयला का उठाव करते हैं। उन्होंने तीखे लहजे में कहा कि कुछ लोग स्वार्थ वश डीओ धारकों से मिलकर बीते 16 जुलाई को सेल में व्यवधान डालने का प्रयास किया।
लेकिन प्रशासन (Administration) के हस्तक्षेप से कुछ घंटे के बाद आपसी सहमति बन गयी।तब जाकर लोकल सेल चालू हो सका। उन्होंने बताया कि 17 जुलाई को अमलो परियोजना में कोयला उठाव के लिए 35 ट्रकों की इंट्री हुई। अधिकांश ट्रक कोयला लोड लेकर बाहर निकली।
मौके पर विनय दुबे, नवलेश सिंह, समर सिंह, विनय दुबे, जितेंद्र सिंह, शंभू यादव, संतु ठाकुर, निर्मल महतो, पवन सिंह, गुड्डू सिंह, अमरेंद्र सिंह, रॉबिन मिश्रा, वीरेंद्र साव, मेगी महतो, मिथिलेश यादव, बंटी सिंह आदि उपस्थित थे।
254 total views, 1 views today